बदायूं जिले में लूट की वारदातें थम नहीं पा रही हैं। बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े पशु व्यापारियों को लूट लिया। लूट की घटना को अंजाम देकर बदमाश आसानी से फरार भी हो गये। लूट की वारदातों के बढ़ने से एक सिपाही क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
लूट की सनसनीखेज वारदात फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र में स्थित ओरछी चौराहे की है। बताते हैं कि संभल जिले की कोतवाली चंदौसी क्षेत्र के जारई गेट नखासा निवासी इकराम और इकरार पशु खरीदने और बेचने का काम करते हैं। आज फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र के गाँव दूनपुर की बाजार में दोनों भाई बाइक से जा रहे थे। सुबह करीब 10: 30 बजे ओरछी चौराहे के पास इकराम और इकरार को पल्सर सवार तीन बदमाशों ने रोक लिया और तमंचे से डरा-धमका कर 2 लाख 65 हजार रूपये लूट कर बदमाश भाग गये।
बताते हैं कि पल्सर सवार बदमाश चंदौसी दिशा के लिए भागे थे, लेकिन चंदौसी पहुंचने से पहले वापस लौटे और ग्रामीण क्षेत्र में विलीन हो गये। पीड़ितों ने पुलिस को सूचना दे दी थी, लेकिन पुलिस कुछ नहीं कर सकी। दिनदहाड़े हुई लूट की वारदात से क्षेत्र में दहशत व्याप्त है। बताते हैं कि एक सिपाही कई वर्षों से चंदौसी में तैनात था, वही अब चंदौसी सीमा से सटे थाना फैजगंज बेहटा में आ गया है, इसकी ड्यूटी ओरछी चौराहे पर ही रहती है, इस सिपाही की तैनाती के बाद से लूट के साथ अन्य कई तरह की आपराधिक वारदातें अचानक बढ़ गई हैं, जिससे सिपाही चर्चा का विषय बना हुआ है।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)