बदायूं जिले में प्रसाद के रूप में बताशे खिला देने से भाई-बहन की हालत बिगड़ गई। भाई की मौत हो गई एवं बहन मौत से जूझ रही है। घटना को लेकर क्षेत्र के लोग स्तब्ध हैं। पुलिस ने आरोपी हिरासत में ले लिया है।
घटना फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र के गाँव शरत परौली की है। बताते हैं कि मुकेश का बेटा दीपक (11) और बेटी तनु (6) घर के बाहर हैंडपंप पर पानी पी रहे थे, तभी गाँव के ही एक युवक ने बच्चों को प्रसाद के रूप में बताशे दे दिए, जिसे खाने के बाद दोनों की हालत बिगड़ गई। परिजन कुछ समझ पाते, उससे पहले भाई की मौत हो गई। डॉक्टर ने प्राथमिक चिकित्सा के बाद रेफर कर दिया। 6 वर्षीय बहन का संभल जिले के कस्बा चंदौसी में उपचार चल रहा है। बहन की हालत गंभीर बनी हुई है लेकिन, उसकी हालत में सुधार बताया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। पुलिस आरोपी से पूछ-ताछ के साथ घटना की जांच कर रही है। घटना गाँव व क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है। घटना को लेकर अधिकांश लोग दुखी और स्तब्ध नजर आ रहे हैं।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)