बदायूं जिले में जघन्य किस्म की वारदातों को अंजाम देने वाले बदमाश सक्रिय नजर आ रहे हैं। बदमाशों ने ससुराल जा रहे युवक का अपहरण कर लिया और फिर उसे बांध कर खेत में डाल दिया। बदमाशों ने युवक का मोबाइल नहीं छीना था, जिससे उसने यूपी- 100 को कॉल कर दी। पुलिस ने सूझ-बूझ से युवक को मुक्त करा लिया लेकिन, बदमाश फरार हो गये।
दातागंज कोतवाली क्षेत्र में एक युवक बीती रात करीब नौ बजे ससुराल जा रहा तभी, उसे बदमाशों ने बंधक बना लिया। बदमाशों ने युवक के हाथ-पैर बांध कर खेत में डाल दिया लेकिन, बदमाशों ने युवक का मोबाइल नहीं छीना। मौका पाकर युवक ने यूपी- 100 को कॉल कर दी। धीमी आवाज में डरे-सहमे युवक ने पुलिस को बताया लेकिन, घटना स्थल युवक नहीं बता पा रहा था तो, यूपी- 100 के बुद्धिमान स्टाफ ने पीड़ित से कहा कि जब जीप की लाइट की उसकी ओर रौशनी आये तो, वह दिशा बता दे। युवक की ओर जैसी ही रौशनी आई तो, युवक ने दिशा बता दी।
यूपी- 100 की टीम दिशा के आधार पर घटना स्थल पर पहुंच गई और युवक को मुक्त करा लिया लेकिन, अँधेरे के चलते बदमाश भागने में सफल हो गये, इस घटना से यह सिद्ध हो गया कि क्षेत्र में अपहरण, लूट और डकैती जैसी वारदातों को अंजाम देने वाले बदमाश सक्रिय हैं। कोतवाली पुलिस बदमाशों पर शिकंजा कसने में असफल साबित हो रही है।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)