बदायूं में कानून व्यवस्था एक बार फिर तार-तार हो गई है। पुलिस द्वारा कार्रवाई न करने से पीड़ितों का बुरा हाल है। पीड़ित अफसरों के चक्कर लगाते-लगाते थक चुके हैं लेकिन, पत्थर दिल हो चुकी पुलिस का दिल नहीं पसीज रहा, जिससे जिले भर में हाहाकार मचा हुआ है। लाशों के मिलने और यौन उत्पीड़न की वारदातें बढ़ने से दहशत बढ़ती जा रही है।
दातागंज कोतवाली क्षेत्र में गाँव मिलक तारुकपुर निवासी कृषक वीरेंद्र का गाँव बराई सोहरा क्षेत्र में शव मिलने से कोहराम मच गया। आक्रोशित ग्रामीणों ने रोड जाम कर दिया, जिससे कई घंटे तक अव्यवस्था रही। सीओ के आश्वासन के बाद आक्रोशित भीड़ ने जाम खोला। हत्या की वारदात से क्षेत्र में दहशत नजर आ रही है, इसी तरह मुजरिया थाना क्षेत्र में शव मिला है। हत्या कर लाश फेंकने की आशंका जताई जा रही है लेकिन, पुलिस अभी तक लाश की शिनाख्त तक नहीं करा पाई है। हत्या की वारदात से क्षेत्र के लोग आशंकित नजर आ रहे हैं।
बिल्सी थाना क्षेत्र के एक गाँव की निवासी नाबालिग लड़की के साथ 9 मार्च को यौन उत्पीड़न की वारदात हुई थी। किशोरी देर शाम पशुशाला की ओर जा रही थी तभी, गाँव के दो युवकों ने उसे दबोच लिया था और यौन उत्पीड़न किया था। किशोरी किसी तरह छूट कर भाग गई और अगले दिन थाने में तहरीर दी तो, पुलिस ने यौन उत्पीड़न की वारदात में कार्रवाई करने की जगह वारदात को दबाने में ही ऊर्जा खर्च कर दी। पीड़िता ने शिकायत की तो, पुलिस ने दो पक्ष दर्शा कर दोनों ओर से दो लोगों का धारा- 151 के अंतर्गत चालान कर दिया, फिर कोरोना वायरस के चलते देश में लॉक डाउन हो गया। अनलॉक होने के बाद से पीड़िता लगातार अफसरों के कार्यालयों के चक्कर लगा रही है लेकिन, उसकी गुहार कोई सुनने तक को तैयार नहीं है।
थाना फैजगंज बेहटा क्षेत्र में स्थित एक जूनियर हाई स्कूल में तैनात एक शिक्षक का पिछले दो दिनों से एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में लगभग 10 वर्ष का एक बच्चा दिख रहा है एवं शिक्षक अखबार व गमछा से गुप्तांग पोंछ रहा है। सूत्रों का कहना है कि उक्त शिक्षक गरीब तबके के बच्चों को प्रलोभन देकर फंसा लेता है और फिर उनका यौन उत्पीड़न करता है। सूत्रों का कहना है कि उक्त शिक्षक अब तक कई बच्चों का यौन उत्पीड़न कर चुका है। उक्त वीडियो क्लिप दो दिनों से वायरल हो रही है, ऐसे में स्पष्ट है कि घटना पुलिस के संज्ञान में भी होगी लेकिन, पुलिस ने अभी तक शिक्षक के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की है। उक्त प्रकरण में पीड़ित बच्चे गरीब तबके के बताये जाते हैं, जिससे बच्चे शिकायत नहीं करेंगे, ऐसे में पुलिस को ही मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करना होगी ताकि, ऐसी अमानवीय, अपाकृतिक और घृणित हरकत करने का कोई और दुस्साहस न कर सके।
जिले में अवैध खनन का भी धंधा कारोबार का रूप ले चुका है। उघैती थाना क्षेत्र, उझानी कोतवाली क्षेत्र, सहसवान कोतवाली क्षेत्र, कादरचौक थाना क्षेत्र और कुंवरगाँव थाना क्षेत्र में पुलिस डंके की चोट पर अवैध खनन करा रही है। खनन माफिया और एक दलाल के बीच हुई बातचीत का ऑडियो वायरल होने से खुलासा भी हो गया है कि पुलिस रिश्वत लेकर अवैध खनन करा रही है लेकिन, अभी तक न धंधा बंद हुआ है और न ही अवैध खनन कराने वालों पर कोई कार्रवाई हुई है, जिससे आम जनता का पुलिस से ही विश्वास उठता जा रहा है।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)