बदायूं जिले की पुलिस बवाली लकड़ी तस्करों का सामना नहीं कर पाई। पुलिस को खदेड़ने के बाद सशस्त्र लकड़ी तस्कर आराम से निकल गये, जिससे क्षेत्र में पुलिस की जमकर फजीहत हो रही है। पुलिस के कमजोर होने का संदेश जाने से क्षेत्र में दहशत का माहौल भी नजर आ रहा है।
दातागंज कोतवाली क्षेत्र से बरेली जिले के फतेहगंज पूर्वी थाना क्षेत्र की सीमा सटी हुई है। दातागंज क्षेत्र की कुछ जमीन रामगंगा के उस पार भी बताई जाती है, जिसको लेकर विवाद की स्थिति बनती रहती है। विवादित जमीन पर कीमती पेड़ खड़े हैं, जिन्हें काटने के लिए गाँव टांडा के सशस्त्र लकड़ी तस्कर आ गये। गाँव सेरहा के लोगों को पेड़ काटने की भनक लगी तो, लोगों ने कोतवाली पुलिस और यूपी- 100 को सूचित कर दिया, साथ ही सेरहा के सशस्त्र लोग खुद भी मोर्चा लेने पहुंच गये।
बताते हैं कि पुलिस और सेरहा के लोगों को देखते ही टांडा के लकड़ी तस्करों ने गोलीबारी शुरू कर दी तो, पुलिस और ग्रामीण छुप गये। बताते हैं कि काफी देर तक गोलीबारी करने के बाद लकड़ी तस्कर चले गये। लकड़ी तस्कर सामने से निकल गये लेकिन, पुलिस कुछ नहीं कर पाई। घटना को लेकर पुलिस की फजीहत हो रही है एवं पुलिस के कमजोर होने का संदेश गया है, जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल नजर आ रहा है।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)