बदायूं में आम आदमी का धरती पर रह पाना मुश्किल साबित हो रहा है। पुलिसिया मनमानी से तंग आकर चाचा-भतीजे जान देने को मोबाइल कंपनी के टॉवर पर चढ़ गये। मनमानी न करने का आश्वासन देने पर पीड़ित नीचे उतर आये हैं।
घटना सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के गाँव नौसेरा की है। विपिन और राजू रिश्ते में चाचा-भतीजे हैं, इनका कहना है कि चौकी प्रभारी रुकुम पाल सिंह यादव उन्हें निरर्थक परेशान कर रहे हैं। दहशत के चलते एक बार रिश्वत दे चुके हैं, इसके बावजूद पीछा नहीं छोड़ रहे हैं। आरोप है कि रुकुम पाल सिंह यादव और रूपये मांग रहे हैं एवं और रूपये न देने पर ऐसी धाराओं के अंतर्गत जेल भेजने की धमकी दे रहे हैं, जिससे जिंदगी बर्बाद हो जाये।
पुलिसिया मनमानी से तंग आकर रवि और राजू आज मोबाइल कंपनी के टॉवर पर चढ़ गये और जान देने की धमकी देने लगे। बड़ी संख्या में ग्रामीण जमा हो गये एवं सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई। एसडीएम सदर और सीओ सिटी भी मौके पर पहुंच गये, जिनके न्याय होने के आश्वासन पर दोनों उतर आये। घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)