बदायूं में बाहर वाली के चक्कर में सिपाही को घर वाली ने सरेराह चप्पल से धुन दिया। पत्नी ने सिपाही पति को सड़क पर जमकर बेइज्जत किया लेकिन, दोषी होने के कारण सिपाही के मुंह से एक शब्द तक नहीं निकला। प्रकरण में कोई कार्रवाई नहीं की गई है लेकिन, घटना शहर में चर्चा का विषय बनी हुई है।
सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में रेलवे स्टेशन के सामने दोपहर के समय की वारदात है, यहाँ एक महिला चीखते हुए एक सिपाही पर चप्पल से वार करती दिखाई दी। आक्रामक महिला के सामने सिपाही पूरी तरह समर्पित नजर आ रहा था, वह उसकी चप्पल तक नहीं पकड़ पा रहा था। सड़क पर काफी लोग जमा थे, जो अचानक शुरू ही मारपीट की वारदात के बारे में कुछ भी समझ नहीं पा रहे थे। काफी देर तक महिला चीखते हुए सिपाही के साथ खींचतान करती रही, सिपाही धीरे-धीरे आगे बढ़ते हुए चला गया।
सिपाही के जाने के बाद पता चला कि महिला और सिपाही पति-पत्नी हैं। महिला अलापुर थाना क्षेत्र की रहनी वाली है, सिपाही बरेली में तैनात है, उसने एक और शादी कर ली है। दूसरी शादी से व्यथित पहली पत्नी ने सिपाही को रेलवे स्टेशन के सामने न सिर्फ घेर लिया बल्कि, उसे जमकर बेइज्जत भी किया।
खैर, पति-पत्नी का रिश्ता प्रेम की डोर से बंधा होता है। प्रेम व्यवहार से उत्पन्न होने वाली ऊर्जा है और जिस प्रकार महिला ने सिपाही के साथ वारदात को अंजाम दिया है, उससे नफरत ही पैदा हो सकती है। महिला को सरेराह ऐसे नहीं करना चाहिए था। विवाहित महिला के पास संवैधानिक अधिकार होते हैं, जिसके दायरे में उसे कार्रवाई करना चाहिए थी। सड़क पर तांडव करना निंदनीय ही कहा जायेगा।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)