बदायूं जिले में चोर जमकर तांडव कर रहे हैं। हर दिशा में चोर घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। बैंक, दुकान और मकान के साथ जानवरों को भी चोर निशाना बना रहे हैं, लेकिन पुलिस कुछ नहीं कर पा रही है, जिससे चोरों की दहशत आम जनता के बीच बढ़ती जा रही है।
सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में स्थित भारतीय स्टेट बैंक की नेकपुर शाखा को चोरों ने निशाना बना लिया। गैस कटर से ताले काटने में चोर कामयाब हो गये, लेकिन चोर तिजोरी को नुकसान नहीं पहुंचा पाये, जिससे बड़ा नुकसान होने से बच गया, लेकिन चोरों का दुस्साहस सिद्ध करने के लिए यह घटना काफी है। आम प्रतिष्ठान नहीं, बल्कि चोरों ने बैंक को ही निशाना बना लिया। पुलिस जाँच में जुट गई है और सुबूत जुटाने का प्रयास कर रही है।
उघैती थाना क्षेत्र में नये थानाध्यक्ष के पहुंचते ही आपराधिक वारदातें बढ़ गई हैं। थाने से कुछ कदम दूर महानगर मार्ग पर स्थित सुभाष गुप्ता पुत्र राम लाल की दुकान में चोरों ने बीती रात हाथ साफ कर दिया। बताते हैं कि चोर पहले छत पर गये और फिर जाल काट कर दुकान के अंदर घुस गये। चोर 12 हजार की नकदी सहित कीमती सामान भी ले गये। पीड़ित ने थाने में तहरीर दे दी है। यह भी बता दें कि उघैती क्षेत्र में हाल के दिनों में चार भैसें भी चोरी की जा चुकी हैं।
इसी तरह कस्बा इस्लामनगर में चोर जमकर तांडव कर रहे हैं, यहाँ बीती रात बदायूं बस स्टैंड के पास शहादत मलिक की दुकान को निशाना बना लिया, इससे पहले एक खाद की दुकान में भी चोर हाथ साफ कर चुके हैं। फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र के गाँव खेड़ादास में सोमवार रात गाय चोरी कर काट डाली गई थीं, लेकिन पुलिस एक भी घटना का खुलासा नहीं कर पा रही है, जिससे चोरों की दहशत बढ़ती जा रही है।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)