बदायूं जिले में 24 घंटे पहले प्रेम प्रसंग के चलते एक युवती ने जान दे दी थी, अब एक युवक ने भी जान दे दी है। युवक की हालत विषाक्त पदार्थ खाने के कारण पुलिस चौकी में बिगड़ी थी। पुलिस ने युवक परिजनों को सौंप दिया था, जिसे परिजन बरेली लेकर दौड़ गये थे। उपचार के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया।
बताते हैं कि थाना सिविल लाइंस क्षेत्र में जवाहरपुरी पुलिस चौकी के पास एक युवक चाट-टिक्की वगैरह का ठेला लगाता है, यह गाँव बरातेगदार का रहने वाला है, लेकिन परिवार सहित जवाहरपुरी में ही रहता है, इसका बेटा आगरा से बी. टेक कर रहा था, जिसका मोहल्ले की ही हम उम्र लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था। प्रेम प्रसंग की भनक लड़की के परिजनों को लग गई, तो उन्होंने पुलिस चौकी जवाहरपुरी में लड़के के विरुद्ध प्रार्थना पत्र दे दिया, जिसमें आरोप लगाया कि लड़का उनकी लड़की को फोन करता है और वाट्सएप पर मैसेज भेज कर प्रताड़ित करता है। बताते हैं कि प्रार्थना पत्र मिलने के बाद पुलिस ने सोमवार को लड़के को बुलाया था और डांटा भी था।
सूत्रों का कहना है कि लड़का पुलिस चौकी आने से पहले ही विषाक्त पदार्थ खा चुका था, या चौकी में आने पर खाया था, जिससे पुलिस चौकी में ही उसकी हालत बिगड़ गई, तो पुलिस ने आनन-फानन में परिजनों को बुला कर लड़का उनके हवाले कर दिया। परिजन गंभीर हालत होने के कारण लड़के को लेकर बरेली दौड़ गये, जहाँ बीती रात उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। होनहार बेटे की असमय मौत होने से परिजन बेहाल हैं। पुलिस प्रेम प्रसंग और प्रार्थना पत्र मिलने की बात स्वीकार कर रही है, लेकिन चौकी में लड़के की हालत खराब होने से मना कर रही है।
यह भी बता दें कि 21 जनवरी को प्रेम प्रसंग के प्रकरण में ही बिसौली कोतवाली क्षेत्र में एक युवती ने आत्म हत्या कर ली, जिसकी लाश पुलिस ने चिता बुझा कर बरामद की थी, इस घटना को लोग भूल पाते, उससे पहले एक और वारदात घटित हो गई।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)