बदायूं में दबंगों और असामाजिक तत्वों का मनोबल इतना ज्यादा बढ़ गया है कि पुलिस की मौजूदगी का भी भय नहीं रहा। पुलिस के सामने ही दो पक्ष न सिर्फ भिड़ गये बल्कि, दोनों पक्षों में जमकर जूते, चप्पल, बेल्ट और ईंट से हमला किया गया, इस बीच पुलिस चकरघिन्नी बनी नजर आ रही थी।
घटना सदर कोतवाली क्षेत्र की है। बताते हैं कि सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के मोहल्ला नेकपुर में दो पक्षों के बीच शनिवार को विवाद हुआ था। सिविल लाइंस थाना पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों को गिरफ्तार कर लिया और रविवार को दोनों पक्षों के लोगों का शांति भंग करने की आशंका के चलते धारा- 151 सीआरपीसी के अंतर्गत चालान कर दिया। पुलिस एसडीएम कोर्ट में पेश करने के लिए अभियुक्तों को लेकर सदर तहसील पहुंची, जहाँ दोनों पक्ष भिड़ गये।
पुलिस की मौजूदगी में दोनों पक्ष के लोग एक-दूसरे पर जूते, चप्पल, थप्पड़, लात और ईंट से हमले करने लगे। हालाँकि पुलिस कर्मी बचाने का प्रयास करते नजर आये लेकिन, दुस्साहसिक लोग पुलिस से बिल्कुल भी भयभीत नजर नहीं आ रहे थे और न ही दोनों पक्षों को कानून का भय सता रहा था।
सूचना पर पहुंची सदर कोतवाली पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत में ले लिया है एवं दोनों पक्षों की ओर से एक-दूसरे के विरुद्ध मुकदमा भी दर्ज कर लिया है। उक्त घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसके वायरल होने से पुलिस की फजीहत हो रही है, वहीं कोतवाली ओमकार सिंह का कहना है कि कड़ी कार्रवाई की जा रही है।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)