बदायूं में पुलिस की लापरवाही की लोग लगातार भरपाई कर रहे हैं। पुलिस के भरोसे घर छोड़ कर एक रात को भी कहीं नहीं जा सकते। चोरों का नेटवर्क पुलिस से ज्यादा मजबूत है। परिवार के जाते ही चोर घर खंगाल लेते हैं। बीती रात चोर लाखों रूपये की चपत लगा गये। मोहल्ले में दहशत का माहौल नजर आ रहा है।
घटना सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में स्थित न्यू आदर्श कॉलोनी की है। बीती रात अधिवक्ता शैलेन्द्र मोहन सक्सेना परिवार सहित कहीं गये थे। सुबह लौट कर आये तो, घर के अंदर के हालात देख कर वे दंग रह गये। सब सामान अस्त-व्यस्त था एवं ताले टूटे हुए थे, वे देखते ही समझ गये कि उनका घर चोर खंगाल चुके हैं। परिजनों ने लॉकर, अलमारी वगैरह देखे तो, एक लाख रूपये और कीमती सामान गायब था। बीच शहर में चोरी की वारदात होने से लोग आक्रोशित हैं, वहीं मोहल्ले में दहशत का माहौल नजर आ रहा है।
घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है लेकिन, पुलिस अभी तक चोरों का पता नहीं लगा सकी है। लोगों को अब पुलिस के भरोसे नहीं रहना चाहिए। अपने घर-परिवार रक्षा-सुरक्षा का प्रबंध लोगों को स्वयं ही करना चाहिए। बता दें कि जिले भर में चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है लेकिन, पुलिस न मुकदमा दर्ज करती है और न चोरों को पकड़ पा रही है।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)