बदायूं जिले की पुलिस असहाय पीड़ितों की जगह दबंगों का साथ देती नजर आ रही है। तमाम ऐसी घटनायें हैं, जिनमें पुलिस पीड़ित का ही उत्पीड़न करती नजर आती है। ताजा प्रकरण में असहाय लड़की के पीछे दबंग बहनोई पड़ा है, उसका यौन उत्पीड़न करता है, एक वार चाकू से भी वार कर चुका है लेकिन, पुलिस दबंग बहनोई के दबाव में लड़की का ही उत्पीड़न कर रही है। पीड़िता एसएसपी से मिलने गई तो, पीआरओ ने उसे नहीं मिलने दिया, जिससे वह बेहद डरी-सहमी है।
सिविल लाइन थाना क्षेत्र में गद्दी चौक निवासी एक लड़की का कहना है कि उसके पिता का 13 वर्ष पूर्व इंतकाल हो चुका है, वह माँ के साथ हंसी-खुशी से रह रही थी, पढ़ रही थी, इस बीच एक माह पूर्व उसकी माँ का भी निधन हो गया। वह पुश्तैनी मकान की ऊपर की मंजिल पर रहती है। आरोप है कि इंतकाल होते ही उसकी माँ के गहने हड़प लिए, अब कीमती मकान पर उसके दबंग बहनोई की नजर है, वह उसे मकान हड़पने की नीयत से लगातार प्रताड़ित कर रहा है, उसका यौन उत्पीड़न करता है और विरोध करने पर उल्टा उसी का चरित्र खराब बता कर दुष्प्रचार करता है।
पीड़िता का दबंग बहनोई एक बसपा नेता के साथ रहता है, उसी नेता के दबाव में पुलिस भी उसी का उत्पीड़न कर रही है। लड़की का आरोप है कि 26 जून को यौन उत्पीड़न का विरोध करने पर दबंग बहनोई ने चाकू से वार किया था, जो उसने हाथ पर रोक लिया तो, हथेली को चाकू ने चीर दिया। पुलिस को तहरीर दी तो, पुलिस ने बहनोई से कुछ नहीं कहा, उसकी जगह उसकी पत्नी के साथ पीड़िता का ही धारा- 151 के अंतर्गत चालान कर दिया। मेडिकल परीक्षण के बाद भी पुलिस ने उसकी ओर से मुकदमा दर्ज नहीं किया।
उक्त घटना के बाद दबंग बहनोई ने बिजली और पानी की सप्लाई काट दी है, उसके पास खाने का भी कोई प्रबंध नहीं है, वह कहीं जॉब कर सकती है पर, बहनोई उसे लगातार प्रताड़ित कर रहा है, जिससे वह भूखे मरने की अवस्था में है, उस पर कई सहेलियों के रूपये कर्ज हो गये हैं, वह उधार लेकर जीवन का निर्वहन करने को मजबूर है। पीड़िता का कहना है कि उसके साथ दबंग बहनोई ने हर हद पार कर दी है, उसे निकाह के नाम पर बेच भी दिया गया है लेकिन, मिलीभगत के चलते सब-इंस्पेक्टर अरविंद सिंह उसे ही गाली देते हैं। सोमवार को भी उसके मारपीट की गई, उसका मोबाइल तोड़ दिया गया, सिम बहनोई ने छीन लिया, वह थाने गई तो, सब-इंस्पेक्टर अरविंद सिंह ने उसे ही जेल भेजने की धमकी दी।
पीड़िता एसएसपी से मिलने गई तो, उसका आरोप है कि पीआरओ ने उसे एसएसपी ने नहीं मिलने दिया। एक बार प्रकरण एसएसपी अशोक कुमार त्रिपाठी के संज्ञान में पहुंच गया तो, सब-इंस्पेक्टर अरविंद सिंह और दबंग बहनोई कार्रवाई से बच नहीं पायेंगे। पीड़िता का कहना है कि सब-इंस्पेक्टर अरविंद सिंह भी उसके बारे लगातार दुष्प्रचार कर रहे हैं, जबकि दबंग बहनोई को इज्जतदार व्यक्ति बताते हैं। पीड़िता ने एसएसपी ने कार्रवाई करा कर न्याय दिलाने की गुहार लगाई है।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)