बदायूं जिले की पुलिस की सुस्ती थोड़ी कम हुई है। सोमवार की सनसनीखेज घटना में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। मुकदमा में 6 नामजद और 18 अज्ञात बाइकर्स दर्शाये गये हैं लेकिन, पुलिस किसी की गिरफ्तारी नहीं कर सकी है। घटना को लेकर लोग अभी भी दहशत में बताये जा रहे हैं।
पढ़ें: बाइकर्स ने सड़क पर फायरिंग कर मॉडल शॉप में की तोड़-फोड़
उल्लेखनीय है कि सोमवार को इंद्रा चौक से रेलवे स्टेशन की ओर जाने वाले मार्ग पर दहशत फैलाने के उद्देश्य से दो दर्जन से अधिक बाइकर्स ने सड़क पर दौड़ते हुए दिनदहाड़े फायरिंग की थी। बवाली बाइकर्स गैंग ने मॉडल शॉप पर जमकर हंगामा किया था और तोड़-फोड़ भी की थी, जो मॉडल शॉप पर लगे सीसीटीवी में दर्ज है, इस दौरान दूर-दूर तक कहीं पुलिस नजर तक नहीं आ रही थी। पुलिस सक्रिय होती तो, गुंडे तत्काल पकड़े जा सकते थे।
उक्त सनसनीखेज वारदात के बाद पुलिस की सुस्ती कुछ कम हुई। पुलिस ने 6 बाइकर्स के विरुद्ध नामजद व 18 अज्ञात बाइकर्स के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या- 534/18 धारा- 147, 148, 149, 188, 307, 504, 506, 427 के साथ 7 क्रिमिनल लॉ एक्ट- 2013 के अंतर्गत दर्ज कर लिया है लेकिन, पुलिस अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)