बदायूं में गैर मुसलमानों के लिए अलग कानून है और मुसलमानों के लिए अलग कानून है? नियमानुसार मीट बेचने वाले मुस्लिम की दुकान का नियमित निरीक्षण किया जाता है और उसे समय-समय पर चेतावनी भी दी जाती है लेकिन, कोई गैर मुस्लिम सड़क किनारे लटका कर खुलेआम बिना लाइसेंस के मीट बेच रहा है तो, उससे कोई कुछ नहीं कहता, क्योंकि वह भाजपाई है और प्रभावशाली भाजपा नेत्री को रोज टिफिन में मीट पहुंचाता है।
सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के सर्वाधिक पॉश इलाके इंद्रा चौक पर समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी की सरकार में दुकान के अंदर लाइसेंस लेकर भी कोई मीट बेच रहा होता तो, निश्चित ही बवाल होता। पुलिस-प्रशासन भी किसी के आपत्ति करने से पहले स्वयं ही कड़ी कार्रवाई कर देता लेकिन, भाजपा की सरकार में यह डर खत्म हो जाता है, क्योंकि आपत्ति करने वाले स्वयं सत्ता संभाल रहे होते हैं।
इंद्रा चौक पर गोल-गप्पे, टिक्की, चाट, पकौड़े, चाऊमीन, डोसा, पास्ता सहित तमाम चटपटे सामान बिकते हैं, जिन्हें खाने के लिए शाम होते ही छोटे-छोटे बच्चे माता-पिता को खींच लाते हैं, इस सबके बीच में एक ठेला मीट का लगने लगा है, जहाँ न सिर्फ मीट बिक रहा है बल्कि, सुबह ही मुर्गे काट कर और भून कर खुलेआम लटका दिए जाते हैं, जिन्हें देख कर बच्चे और महिलायें असहज हो जाते हैं।
बताते हैं कि मुर्गे काटने और पका कर बेचने का अलग-अलग लाइसेंस बनता है पर, इस ठेले वाले के पास कोई लाइसेंस नहीं है, फिर भी इससे न पुलिस कुछ कहती है और न ही खाद्य विभाग के अफसर छापा मारते हैं, सड़क पर खुलेआम अवैध धंधा चल रहा है पर, कोई कुछ कहने वाला नहीं है, क्योंकि ठेला स्वामी भाजपा नेत्री का चहेता बताया जा रहा है। भाजपा नेत्री को रोज पका कर टिफिन में मीट पहुंचाता है, जिससे उसके धंधे को समस्त भाजपाईयों ने पवित्र मान लिया है।
खैर, रोज मीट खाकर भाजपा नेत्री और उनका परिवार शारीरिक रूप से भले ही ताकतवर हो जाये पर, उन सबका जितना वजन बढ़ रहा है, उससे कई गुना वजन भाजपा का लगातार घट रहा है। इंद्रा चौक के आस-पास रहने वालों के साथ शहर भर के लोग मीट के ठेले की निंदा करते देखे जा रहे हैं पर, सत्ता के मद में चूर भाजपाईयों को हाल-फिलहाल आम जनता की भावनाओं का अहसास नहीं हो पा रहा है, इसलिए आम जनता अब चुनाव का बेसब्री से इंतजार करने लगी है।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)