बदायूं जिले में कानून व्यवस्था की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। फ्री में बर्फ न देने पर एक बर्फ विक्रेता को खुलेआम उसी के सूजे से गोद दिया। मृतक के घर कोहराम मचा हुआ है। पुलिस अभी तक आरोपी को पकड़ नहीं पाई है। घटना को लेकर क्षेत्र में दहशत नजर आ रही है।
घटना कुँवरगाँव थाना क्षेत्र के गाँव कासिमपुर की है। बरेली जिले की आंवला कोतवाली क्षेत्र में स्थित गाँव राजपुर निवासी पुष्पेन्द्र (39) बर्फ का कारोबार करता था। बताते हैं कि सुबह करीब 8 बजे बर्फ फ्री में न देने पर कासिमपुर के ही भूरा पुत्र अलीशेर से नोंक-झोंक होने लगी, जिसके बाद भूरा ने बर्फ तोड़ने वाला सूजा पुष्पेन्द्र के घोंप दिया। घटना की सूचना थाना पुलिस को दी गई लेकिन, थाना पुलिस नहीं पहुंची, जिसके बाद यूपी- 100 को कॉल की गई तो, यूपी- 100 घायल को लेकर जिला अस्पताल की ओर दौड़ पड़ी। गंभीर रूप से घायल पुष्पेन्द्र ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर ने पुष्पेन्द्र को मृत घोषित कर दिया।
अस्पताल पहुंच कर पुलिस अफसरों ने शव का मुआयना किया। मृतक के परिजन भी जिला अस्पताल पहुंच गये, जिनका विलाप देख कर हर कोई गमगीन हो गया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस आरोपी को अभी तक नहीं पकड़ पाई है। दिनदहाड़े हुई घटना से क्षेत्र में दहशत व्याप्त है।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)