बदायूं में होली मिशन स्कूल के चपरासी की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी एवं शव रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया गया था। पुलिस ने घटना का खुलासा कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। प्रेम प्रसंग के चलते हत्या की गई थी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी ने पत्रकारों को बताया कि थाना सिविल लाइन क्षेत्र के अन्तर्गत होली मिशन स्कूल के चपरासी की हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिय गया था, इस संबंध में मुकदमा अपराध संख्या- 221/19 धारा- 302/201 आईपीसी दर्ज किया गया था। थाना पुलिस ने अर्जुन चौहान पुत्र ओमेन्द्र सिंह निवासी बाबा कॉलोनी को मझियाई मोड़ दातागंज रोड से गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त की निशादेही पर 1 तमंचा 315 बोर तथा 1 खोखा कारतूस व 1 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया एवं हत्या के समय पहने हुए कपड़े भी बरामद किये गये।
अभियुक्त अर्जुन ने पूछ-ताछ में बताया कि वह और मृतक राजकुमार होली मिशन स्कूल में चपरासी थे। राजकुमार और उसकी पत्नी स्कूल में रहते थे। मृतक की पत्नी से उसके अवैध संबंध थे, इस बात का पता चलने पर राजकुमार अपनी पत्नी से मारपीट करता रहता था, इससे उसे बहुत दुःख होता था तथा राजकुमार अपनी पत्नी को उससे दूर कर बरेली ले जाना चाहता था। मृतक की पत्नी ने बताया कि राजकुमार उसे बरेली ले जाना चाहता है और वह बरेली नहीं जाना चाहती, उसके पति का कुछ इंतजाम करो, इसलिए उसने राजकुमार को मारने की योजना बनानी शुरु कर दी।
अभियुक्त ने बताया कि दिनांक 15 जून की शाम को उसने राजकुमार को घर से बाहर बुलाया तथा मोटर साइकिल पर बैठाकर मछली लेने के बहाने दातागंज तक ले गया, अंधेरा होने पर वापस आते हुये दातागंज फाटक के पास कच्चे रास्ते पर ले जाकर गोली मार दी और लाश उठाकर रेलवे लाइन पर डाल दी, यह बात उसने सुबह मृतक की पत्नी को भी बता दी थी कि काम हो गया। पुलिस ने अभियुक्त को जेल भेज दिया है।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)