बदायूं जिले की पुलिस कुत्ता प्रकरण सुलझा नहीं पाई है। कुत्ते के कारण थाना पुलिस को समस्या हो रही थी, जिससे कुत्ता पुलिस लाइन भेज दिया गया है, जहाँ पुलिस न सिर्फ कुत्ते का ध्यान रख रही है, बल्कि निगरानी भी कर रही है।
उल्लेखनीय है कि सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के मोहल्ला महाराज नगर के एक युवक का दावा है कि वह अपने चाचा से कुत्ता लाया था, जो धनतेरस पर रहस्मय तरीके से गायब हो गया था, खोजबीन के बावजूद नहीं मिला, तो वह थकहार कर बैठ गया था, वही कुत्ता उसे मंगलवार को किसी की छत पर दिखाई दिया, तो उसने कुत्ता माँगा। दूसरे युवक ने कुत्ता देने से मना कर दिया, तो पहले दावेदार ने यूपी- 100 को कॉल कर बुला लिया।
यूपी- 100 की टीम ने विवाद के चलते कुत्ता कब्जे में लेकर सिविल लाइंस थाना पुलिस के हवाले कर दिया था। थाना पुलिस प्रकरण की जाँच में जुट गई, लेकिन थाना पुलिस बुधवार को भी सही मालिक का पता नहीं लगा पाई। लेब्राडोर प्रजाति का कुत्ता पुलिस की निगरानी में थाने के अंदर चैन की सांस ले रहा था, लेकिन थाना पुलिस को कई तरह की समस्यायें हो रही थीं, जिससे कुत्ते को पुलिस लाइन भेज दिया गया है, जहाँ निगरानी करते हुए पुलिस कुत्ते का ध्यान रख रही है।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)
पढ़ें: कुत्ते को लेकर हंगामा, फैसला होने तक पुलिस के कब्जे में रहेगा कुत्ता