कानून व्यवस्था फेल, एएनएम की दिनदहाड़े बेरहमी से हत्या, लूट की आशंका

बदायूं जिले में कानून व्यवस्था की हालत निरंतर खराब होती जा रही है। मुख्यालय पर एएनएम को दिनदहाड़े मौत के घाट उतार दिया गया, जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल नजर आ रहा है। वारदातों को रोकने में नाकाम साबित हो रही पुलिस अपराधियों को भी नहीं पकड़ पा रही है।

सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में खेड़ा नबादा के निकट प्रसिद्ध सागर ताल के पास रहने वाली एएनएम मुसर्रत बेगम जिला अस्पताल में तैनात थी। मृतका अस्पताल में टीकाकरण करती थी और घर में अकेली रहती थी। बताया जा रहा है कि घर के अंदर ही दिनदहाड़े मुसर्रत बेगम की गला दबा कर हत्या कर दी गई। हत्या की दरिंदगी का अहसास इस बात से लगाया जा सकता है कि मृतका के मुंह से खून निकल रहा था।

घर में सामान भी अस्त-व्यस्त नजर आ रहा है, जिससे लूट-पाट की आशंका जताई जा रही है। माना यह भी जा रहा है कि घटना से पहले मृतका की हत्यारे से हाथापाई भी हुई होगी, जिससे सामान फैल गया होगा। हत्या की सूचना पर पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में थाना पुलिस के साथ वरिष्ठ अफसर भी घटना स्थल पर पहुंच गये।

एसएसपी अशोक कुमार त्रिपाठी ने अधीनस्थों को घटना का खुलासा करने के निर्देश दिए हैं। संदिग्ध को हिरासत में लेकर पुलिस पूछ-ताछ भी कर रही है लेकिन, पुलिस अभी कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं है। मोहल्ले में दहशत का माहौल नजर आ रहा है।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply