बदायूं जिले को सुधारने में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार जुटे हुए हैं, वे कई तरह के नए प्रयोग कर रहे हैं, जिनका सकारात्मक असर दिख भी रहा है, इस सबके बीच दो-चार दिन में ऐसी वारदात घटित हो जाती है, जो पुलिस की पूरी मेहनत को खराब कर देती है। शुक्रवार को ब्यॉयज गैंग ने शहर भर में दहशत फैला दी, जिससे विभाग में हड़कंप मच गया।
पढ़े: ठाकुरों ने फिल्मी स्टाइल में लिया बदला, गाँव में घुमाया, पेशाब पिलाई
घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र में स्थित डीएम रोड पर लगे कल्पतरु के बोर्ड के निकट की है। बताते है कि शाम छः बजे के करीब दो युवा बाइक से सड़क पर जा रहे थे तभी, पीछे से दो कारों में सवार कई युवा आये और फिल्मी अंदाज में टक्कर मार कर बाइक को गिरा दिया। बाइक पर पीछे बैठा युवा उठ कर भाग गया लेकिन, बाइक चलाने वाले युवा को कार सवार ब्यॉयज गैंग ने पकड़ लिया।
बताते हैं कि कार सवार ब्यॉयज गैंग ने बाइक सवार युवा को बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया और फिर उसे कार में डाल कर युवाओं का गैंग अपने साथ ही ले गया। आस-पास काफी लोग थे लेकिन, किसी ने कुछ नहीं किया, साथ ही उपस्थित लोगों ने दिनदहाड़े अपहरण करने की अफवाह भी फैला दी। हालांकि दुस्साहसिक वारदात हुई भी थी, जिसकी खबर पुलिस को लगी तो, पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया।
सूचना मिली तो, एएसपी सिटी घटना स्थल देखने पहुंच गए। उन्होंने अधीनस्थों को घटना का शीघ्र खुलासा करने के निर्देश दिए। कंट्रोल रूम से आस-पास के थानों को एलर्ट कर दिया गया। पुलिस ने हाईवे और संपर्क मार्ग घेर लिए। एसओ सिविल लाइन देवेश सिंह ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी।
कुछ देर बात पुलिस को सफलता मिल गई। गायब युवा पुलिस को मिल गया, जो घायल है। पुलिस ने घायल का प्राथमिक उपचार करा दिया है। पुलिस ने कई आरोपियों को भी हिरासत में लिया है। घटना के पीछे लड़कों का आपसी विवाद बताया जा रहा है। पुलिस घटना की विस्तार से जांच करने जुट गई है।
उक्त घटनाक्रम में लड़कों से ज्यादा दोषी उनके माँ-बाप माने जा रहे हैं, क्योंकि उन्हें पता होना चाहिए था कि उनके लड़के किस तरह की गतिविधियों में संलिप्त हैं। लड़के हथियार और कार लेकर दिनदहाड़े सड़कों पर गुंडई कर रहे हैं और उन्हें इस सबकी भनक तक नहीं लगी, इसका दंड माँ -बाप को ही मिलना चाहिए।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)