बदायूं-बिसौली मार्ग पर आलू से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली में पीछे से तेज गति से आ रही जायलो कार घुस गई, जिससे ट्रैक्टर के कई टुकड़े हो गये। आक्रोशित भीड़ ने रोड जाम कर तमाम वाहन क्षतिग्रस्त कर दिए। सूचना पर पहुंची पुलिस से भी भीड़ का मुचैटा होने से बच गया। पुलिस ने भीड़ को खदेड़ दिया है।
घटना सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में जीटीआई के पास की है। देर रात आलू लेकर आ रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली में पीछे से तेज गति से आ रही जायलो कार घुस गई। टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रैक्टर के परखच्चे उड़ गये। चालक वगैरह के चोट भी लग गई। चालक ने फोन पर गाँव से लोग बुला लिए, तो बड़ी संख्या में लोग आ गये। भीड़ ने रोड जाम कर दिया और हर गाड़ी को तोड़ना शुरू कर दिया। भीड़ के तांडव से हाहाकार मच गया। घटना की सूचना किसी ने पुलिस को दे दी।
सूचना पर पुलिस पहुंची, तो भीड़ ने पुलिस पर भी पथराव करने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस बल ने भीड़ को खदेड़ दिया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर आवागमन बहाल करा दिया। अब हालात सही हैं। पुलिस ने पहुंचने में देर की होती, तो और बड़ा हादसा हो सकता था।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)