बदायूं जिले में मुख्यमंत्री के आदेशों की खानापूर्ति करना शुरू कर दी गई है। जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक त्रिपाठी ने थाना समाधान दिवस के अंतर्गत थाना सिविल लाइन एवं सदर कोतवाली में भाग तो लिया लेकिन, नियम-कानून को वरीयता देने की जगह अन्य निरर्थक बातों पर ज्यादा ध्यान दिया।
डीएम और एसएसपी थाना सिविल लाइन पहुंचे तो, यहाँ थाने की हल्की टूटी कुर्सी देखकर भड़क गये और थाना प्रभारी ओम प्रकाश गौतम की कड़ी फटकार लगाते हुए निर्देश दिए कि कार्यालय में साफ-सफाई एवं टूटी हुई कुर्सी एक सप्ताह में सही हो जाना चाहिए। जिस कुर्सी पर बैठ कर वे डांट रहे थे, उसी के सामने मेज पर काजू और बोतल बंद पानी भी रखा था पर, उसको लेकर सवाल नहीं किया कि वे समाधान दिवस में आये हैं, न कि मेहमानी में, जो इस तरह खातिरदारी कर रहे हो और न ही यह पूछा कि काजू किस खाते से मंगवाये हैं।
खैर, जब आये थे तो, शिकायतें भी सुनना ही थीं, सो उन्हें सुनने की भी औपचारिकता पूरी की गई। सुधीर कुमार सिंह पुत्र विराज सिंह ने चकरोड विवाद एवं गौशाला की भूमि की पैमाइश के संबंध में शिकायत की। राममूर्ति पत्नी नन्हें ने भूमि पर अवैध कब्जे के संबंध में शिकायत की। थाना समाधान दिवस में कुल 5 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिन पर मौके पर टीम भेजकर दोनों पक्षों को बुलाकर समाधान कराने का निर्देश दिया गया।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)