बदायूं जिले के हालात तालिबान जैसे हो गये हैं, यहाँ कानून के मायने पूरी तरह समाप्त हो गये हैं। हत्या, लूट, अपहरण, रंगदारी, डकैती, मारपीट जैसी जघन्य वारदातें आम हो गई हैं। पुलिस घटनाओं को रोकने और सही खुलासा करने में निरंतर असफल साबित हो रही है, जिससे आम जनता दहशत में नजर आ रही है।
शनिवार की शुरुआत दहशत बढ़ाने की खबर से ही हुई। थाना सिविल लाइन क्षेत्र में दातागंज रेलवे क्रॉसिंग के पास ट्रैक पर दो किशोरों के शव मिले हैं। दोनों की हत्या कर शव ट्रैक पर फेंके जाने की संभावना जताई जा रही है। हत्या की जघन्य वारदात को हादसा करार देने का प्रयास किया गया है लेकिन, हालात हत्या की गवाही स्वतः दे रहे हैं। मृतक खाखी पेंट पहने हैं, जिससे दोनों छात्र हो सकते हैं, दोनों की ही अभी तक शिनाख्त नहीं हो सकी है।
ट्रैक पर शव सबसे पहले ट्रेकमैन संतोष ने देखे, उसने जीआरपी पुलिस को सूचना दी। संतोष ने बताया बीती रात करीब 11 बजे ट्रेन निकली थी, जिसके बाद सुबह 7: 30 बजे ट्रेन निकली है। शव 6 बजे के करीब फेंके गये हैं, जिससे ट्रेन से कट ही नहीं सकते, इसीलिए दोहरा हत्याकांड माना जा रहा है। घटना स्थल को लेकर जीआरपी और थाना सिविल लाइन पुलिस के बीच दो घंटे तक रस्साकसी चलती रही, इस दौरान शव ट्रैक पर ही पड़े रहे। अंत में सिविल लाइन थाना पुलिस ने शव जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिए।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)