बदायूं जिले में एक दुःखद घटनाक्रम का सुखद अंत हो गया है। इश्क जीत गया है। प्रेमी-प्रेमिका निकाह होने के बाद शौहर और बीवी बन गये हैं। कई दिनों से समझौते का प्रयास कर के तंग आ चुके लोग भी मुस्कराते हुए बधाई दे रहे हैं, वहीं पुलिस ने भी राहत की सांस ली है।
बिसौली कोतवाली क्षेत्र के गाँव लक्ष्मीपुर निवासी गुलब्फता और सकलैन के बीच इश्क था, दोनों के बीच इश्क इसलिए परवान चढ़ गया कि दोनों ने निकाह करने का फैसला कर लिया था। सकलैन दिल्ली में टैंपो चलाता है। बताते हैं परिजनों ने सकलैन का रिश्ता किसी और से तय कर दिया, यह बात गुलब्फता को पता चली तो, वह सकलैन को सामने बुलाने पर अड़ गई।
सकलैन सामने आने को तैयार नहीं था, वह परिजनों के विरुद्ध जाने का साहस नहीं जुटा पा रहा था। गुलब्फता ने सकलैन के विरुद्ध तहरीर दे दी और पुलिस से निकाह करवाने का आग्रह करने लगी। सकलैन को जेल भिजवाने और खुद जहर खाने तक की धमकी देने लगी। बात बड़ी तो, सकलैन को बुलवाया गया। बातचीत के बाद फैसला हुआ कि दोनों का निकाह कराया जायेगा, यह सुन कर सकलैन की माँ की तबियत खराब हो गई तो, माँ को बिसौली उपचार के लिए लाया गया।
प्राथमिक उपचार के बाद माँ को डॉक्टर ने घर भेज दिया, जिसके बाद देर रात गुलब्फता और सकलैन के निकाह की रस्म पूरी हुई। अब सब अच्छा हो गया है, दोनों प्रेमी-प्रेमिका शौहर-बीवी बन कर खुश बताये जा रहे हैं, वहीं कई दिनों से उलझे परिजन व मोहल्ले वाले भी खुश नजर आ रहे हैं, सब बधाई दे रहे हैं, साथ ही पुलिस ने भी राहत की साँस ली है।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)