बदायूं जिले में मामूली बात पर जाटव और मुस्लिम भिड़ गये, दोनों के बीच हुए संघर्ष में छः लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने घायल उपचार हेतु अस्पताल भेज दिए हैं, जहाँ उनका उपचार किया जा रहा है। पुलिस द्वारा दो लोग हिरासत में ले लिए गये हैं। गाँव में तनाव पूर्ण शांति है।
घटना बिसौली कोतवाली क्षेत्र के गाँव गुलड़िया की है। बताते हैं कि एक जाटव परिवार के तेजपाल की बारात जरीफनगर थाना क्षेत्र के कस्बा दहगवां जा रही थी, जिसको लेकर जहीर नाम के एक मुस्लिम युवक ने आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी। टिप्पणी पर नोंक-झोंक शुरू हुई, जो बढ़ती चली गई, दोनों पक्षों के तमाम लोग आपस में भिड़ गये। लात-घूंसों, जूता-चप्पलों के साथ डंडों से भी एक-दूसरे को जमकर पीटा गया, पथराव भी हुआ, जिससे दोनों पक्षों के करीब आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं।
पल भर में शादी की खुशियाँ हाहाकार में बदल गईं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को लाकर बिसौली स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भेज दिया, जहाँ घायलों का उपचार किया जा रहा है। पुलिस ने दोनों पक्षों के एक-एक व्यक्ति को हिरासत में भी ले लिया है। गाँव में तनाव पूर्ण शांति बताई जा रही है। सीओ ने कोतवाली पुलिस को त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)