बदायूं जिले में एक ही परिवार के चार बच्चों में पेट्रोल डाल कर आग लगाने का आरोप है। पुलिस घटना को संदिग्ध मानते हुए दबाने में जुटी है। घायलों का उपचार चल रहा है। दूसरी जगह दो छात्रायें मछली मारने गई थीं तभी, डूब गईं, जिससे कोहराम मचा हुआ है।
बच्चों के झुलसने का सनसनीखेज प्रकरण बिसौली कोतवाली क्षेत्र के गाँव भानपुर का है। परिजनों का आरोप है कि चार महीने पहले गाँव के ही लालू नाम के व्यक्ति से शराब नशे में विवाद हुआ था। इसी बात को लेकर लालू व दो अन्य लोगों ने बीती रात घर मे घुसकर बच्चों पर पेट्रोल डाल दिया और आग आग लगा दी, जिससे मासूम बच्चे बुरी तरह जल गए। घायल बच्चों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है, जहाँ उनका उपचार चल रहा है। परिजनों का आरोप है कि लालू नाम के व्यक्ति ने आग लगाई और दो लोग घर के दरबाजे पर असलाह लिए खड़े रहे।
बिसौली के सीओ सर्वेन्द्र सिंह का कहना है कि बच्चे मेला देखने जा रहे थे और बोतल से बाइक में पेट्रोल डाल रहे थे तभी, किसी बच्चे ने माचिस जला दी और पेट्रोल ने आग पकड़ ली है, जिससे बच्चे झुलस गए हैं। अब तक परिजनों की तरफ से कोई तहरीर नही मिली है। अगर, तहरीर मिलती है तो, कार्रवाही की जाएगी, यहाँ सवाल यह है कि परिजन आरोपियों को दबंग बता रहे हैं, जो असलहे लेकर दरबाजे पर खड़े रहे थे, ऐसे में कोई उनके विरुद्ध तहरीर कैसे दे सकता है।
उधर बिनावर थाना क्षेत्र के गाँव करतौली में दो छात्रायें तालाब से मछली मारने गई थीं। मछली मारते समय दोनों किसी तरह गहरे पानी में चली गईं, जिसके चलते दोनों की जान चली गई। बताते हैं कि मृतका दुर्गेश कुमारी (16) और काजोल (11) पढ़ने में भी तेज थीं। अचानक हुए हादसे के चलते ग्रामीण शोक में डूब गये हैं, वहीं परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)