बदायूं की पुलिस पर लगाया गया हत्या का आरोप असत्य पाया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है की वृद्ध मशकूर की हार्ट अटैक से मृत्यु हुई थी। आरोप पर पुलिस वालों के विरुद्ध गैर इरादान हत्या का मुकदमा दर्ज कराते हुए एसएसपी ने आरोपियों को निलंबित कर दिया था।
पढ़ें: बेटे को हिरासत में लेने पर पिता की मौत, आरोपी पुलिस कर्मी निलंबित
उल्लेखनीय है की बिसौली कोतवाली क्षेत्र की पुलिस चौकी दबतोरी का स्टाफ बुधवार शाम को लगभग साढ़े पांच बजे हरदासपुर फाटक पर एक एक्सीडेंट होने की सूचना पर पहुंचा था तभी, चौकी इंचार्ज सुनील कुमार, उप-निरीक्षक अजीत सिंह, सिपाही राजपाल व एक होमगार्ड को किसी ने सूचना दी की संग्रामपुर निवासी अकबर नबी पुत्र मशकूर हवाला का कारोबार करता है।
सूचना पर पुलिस ने अकबर को हिरासत में ले लिया था और पुलिस उसे चौकी ले जाने लगी थी तभी, वृद्ध पिता मशकूर ने बेटे को हिरासत में लेने का विरोध किया, इस पर आरोप लगाया गया था कि पुलिस ने मशकूर को धक्का दे दिया, जिससे वृद्ध गिर गया और फिर पुलिस ने वृद्ध को डंडा मारा, जिसके बाद वृद्ध की मौत हो गई।
उक्त आरोप पर एसएसपी अशोक कुमार ने आरोपी पुलिस वालों के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज करा दिया था एवं आरोपियों को निलंबित कर दिया था, साथ ही वृद्ध के शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम को भिजवा दिया था। शव का रात में ही पीएम हुआ, जिसके बारे में एसएसपी ने बताया की वृद्ध की मौत हार्ट अटैक से हुई थी।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)