बदायूं जिले की कोतवाली बिसौली में तैनात इंस्पेक्टर ओपी गौतम और सिविल लाइंस में तैनात इंस्पेक्टर देवेश सिंह छा गये। ओपी गौतम ने चौबीस घंटे के अंदर यौन उत्पीड़न का आरोपी पकड़ लिया, वहीं देवेश सिंह ने महिला की हत्या के प्रकरण का खुलासा कर दिया। एसएसपी ने अनावरण करने वाली टीम की प्रशंसा की है।
उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को नाबालिग लड़की का यौन उत्पीड़न किया गया था, जिसमें बिसौली कोतवाली में नामजद मुकदमा अपराध संख्या- 268/18 धारा- 376 (ग) आईपीसी और 3/4 पॉक्सो अधिनियम दर्ज कराया गया था। इंस्पेक्टर ओपी गौतम ने नामजद अभियुक्त नेकपाल पुत्र गंगासहाय निवासी मोहल्ला मौर्य कॉलोनी को चौबीस घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया। बताते हैं कि कस्बा बिसौली में आसफपुर रोड पर बिजलीघर के पास से अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है।
सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के जीटीआई कैम्पस में 24 जुलाई को अमरावती पत्नी भगवानदास निवासी नबादा की हत्या की गई थी, जिसका मुकदमा अपराध संख्या- 514/18 धारा- 302, 201 आईपीसी पंजीकृत किया गया था। प्रभारी निरीक्षक देवेश सिंह ने घटना का सफल अनावरण करते हुए मृतक महिला अमरावती की हत्या कर लाश छिपाने वाले अभियुक्त गिरन्द उर्फ रईश अहमद पुत्र मुन्ने निवासी सालारपुर को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में अभियुक्त गिरन्द ने बताया कि अमरावती से मेरे करीब 1.5 वर्ष से सम्बन्ध थे, उसने मुझे 20 हजार रुपये उधार भी दिए थे, वो मुझसे बार-बार उधार दिये पैसे मांगती थी, उसने 3 हजार रुपये वापस कर दिए थे, 17 हजार रुपये देने शेष थे। अमरावती पिछले 6 माह से मुझसे सम्बन्ध न बनाकर किसी और से सम्बन्ध बना रही थी, इसी कारण दिनांक 20 जुलाई को जीटीआई के पास खेत में अमरावती घास छील रही थी तभी, मौका देखकर उसका गला दबा दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मृत्यू हो गयी और शाम होते ही लाश को झाड़ियों में छिपा दिया, उसके कपड़े व चप्पल अलग एक झाड़ी के पास छिपा दिये थे, उसके मोबाइल को पास के तालाब में फेंक दिया था।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)