बदायूं की पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने स्थानीय युवक के साथ एक नाइजीरियन युवक को दबोचा है, इनसे कई उपकरण भी बरामद हुए हैं। दो युवक फरार हो गये, यह सब मिल कर आम जनता को ठगने का अपराध करते रहे हैं। प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए पुलिस गहनता से जांच कर रही है।
बिसौली कोतवाली के प्रभारी अश्वनी कुमार सिंह और उनकी टीम ने सूचना के आधार पर दबतोरी मोड़ से चैकिंग के दौरान आई- 10 गाड़ी एचआर- 51 एए- 9901 पकड़ी। गाड़ी से नाइजीरियन युवक जेम्स ली पुत्र बोकारो निवासी स्टेट डेल्टा हाल निवासी साकेत- नई दिल्ली एवं गाँव संग्रामपुर निवासी गुलफाम पुत्र सरदार नवी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई।
हिरासत में लिए गये युवकों के कब्जे से लैपटॉप, 8 मोबाईल, चार पासबुक, पांच चैक बुक, दस पेन कार्ड, तीन आधार कार्ड, चार एटीएम, एक प्रेस कार्ड और 25160 रूपये बरामद हुए हैं। उक्त लोग संग्रामपुर के निवासी सानू उर्फ नाजिम और सारिक के साथ मिल कर लोगों को विभिन्न तरीकों से मूर्ख बना कर उनके रूपये एकाउंट में ट्रांसफर कराते रहे हैं।
बताया जा रहा है कि नाइजीरियन जेम्स ली वर्ष- 2012 में पर्यटक वीजा पर तीन माह के लिए आया था और फिर लौट कर नहीं गया, यह भारत में अवैध रूप से रह रहा था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर उक्त दोनों को जेल भेज दिया है एवं फरार ठगों को खोजने का प्रयास किया जा रहा है। यह भी बता दें कि बिसौली क्षेत्र के कई गांवों हवाला कारोबार को लेकर भी कुख्यात हैं।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)