बदायूं जिले का बिनावर थाना क्षेत्र सांप्रदायिक तनाव को लेकर लंबे समय से कुख्यात है लेकिन, पुलिस मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्रवाई नहीं करती, जिससे अशांति फैलाने वालों का दुस्साहस बढ़ता रहता है। आज फिर एक घर को मस्जिद का रूप दे दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में निर्माण कार्य तो रुकवा दिया लेकिन, पुलिस कार्रवाई करने की जगह घटना को दबाने का प्रयास करती नजर आ रही है।
घटना बिनावर थाना क्षेत्र के गाँव सिकरौढ़ी की है, यह गाँव लंबे समय से सांप्रदायिक गतिविधियों के लिए कुख्यात है, यहाँ राजनैतिक संरक्षण के चलते एक पक्ष निरंतर हावी रहा है। पुलिस द्वारा कार्रवाई न करने के कारण दबंग पक्ष का दुस्साहस निरंतर बढ़ता रहता है, इसलिए आज अचानक एक घर को मस्जिद का रूप दे दिया गया। किसी तरह पुलिस को सूचना मिली तो, पुलिस आनन-फानन में मौके पर पहुंच गई और निर्माण कार्य रुकवा दिया लेकिन, पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने की जगह घटना को दबाने का प्रयास करती नजर आ रही है।
गाँव में घटना स्थल पर पुलिस बल तैनात है लेकिन, पुलिस की सुस्ती के चलते दबंग पक्ष अभी भी हावी नजर आ रहा है। पुलिस ने समय रहते मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्रवाई नहीं की तो, यहाँ कभी भी बड़ी वारदात घटित हो सकती है। बिनावर थाना क्षेत्र के कई गाँव अति संवेदनशील बताये जाते हैं, इस क्षेत्र के किसी एक गाँव में बवाल हुआ तो, आस-पास के कई गांवों में तनाव दिखाई देगा, इसलिए पुलिस को हर घटना पर कड़ी कार्रवाई करनी होगी।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)