बदायूं जिले में गौवंशीय जानवरों का वध नहीं रुक पा रहा है। भाजपा से जुड़े एक व्यक्ति ने अपनी सास के चालीसवें के अवसर पर बछड़ा कटवा दिया। एसएसपी आवास के निर्देश पर पहुंची पुलिस ने मांस सहित निर्दोष लोगों को गिरफ्तार कर लिया और मुख्य अभियुक्त को बचा दिया। घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।
बछड़े को काटने की दुस्साहसिक वारदात बिनावर थाना क्षेत्र की है। क्षेत्र के गाँव बरी समसपुर में बीती रात बछड़ा काटने की सूचना एसएसपी आवास पर दी गई। फोन करने वाले ने स्पष्ट कहा कि बिनावर थाना पुलिस को न भेजा जाये लेकिन, एसएसपी आवास पर तैनात कर्मी ने बिनावर थाना पुलिस को ही भेजा। निर्देश पर बिनावर पुलिस ने तत्काल छापा तो मारा लेकिन, मुख्य अभियुक्त को नहीं पकड़ा। मौके से मांस व दो लोग गिरफ्तार कर लिए, जिनके विरुद्ध पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई कर दी।
बताया जा रहा है कि भाजपा से जुड़े एक व्यक्ति की सास का चालीसवां था, जिसकी तैयारी में बछड़ा कटवाया गया। सब कुछ भाजपा समर्थक ने ही कराया था लेकिन, दलाल होने के कारण पुलिस ने उसे पूरी तरह बचा दिया, इसीलिए मुखबिर ने सूचना देते समय आग्रह किया था कि बिनावर थाना पुलिस की जगह अन्य थाना क्षेत्र की पुलिस को भेजा जाये।
बताया जा रहा है कि पुलिस ने जिन दो लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की है, उनमें एक पूरी तरह निर्दोष है, साथ ही पुलिस ने पांच-छः किग्रा मांस बरामद दिखाया है, जबकि चालीसवें में परोसने के लिए वध किया गया था। मुख्य अभियुक्त भाजपा समर्थक के घर में एक कुंतल के करीब मांस था, जिसे पुलिस ने जब्त नहीं किया। सूत्र का कहना है कि उक्त प्रकरण की उच्च स्तरीय जाँच होना चाहिए, ताकि मुख्य अपराधी जेल जा सके और निर्दोष लोग बच सके।
यह भी बता दें कि पुलिस ने भाजपा समर्थक के घर पर ही छापा मारा था, जिसका वीडियो भी सामने आया है, साथ ही एसएसपी आवास पर दी गई सूचना का ऑडियो भी सामने आया है, जिसे देखने और सुनने के बाद बिनावर थाना पुलिस की भूमिका समझ आ जायेगी, इसके आधार पर वरिष्ठ अफसरों को उच्च स्तरीय जाँच कराना चाहिए, ताकि दोषियों को दंड मिल सके।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)