बदायूं जिले में सप्ताह के अंदर कहीं न कहीं ऐसी वारदात घटित हो ही जाती है, जिससे कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ जाती हैं। बारात में हुए विवाद को ठाकुरों ने इतनी गंभीरता से ले लिया कि युवक का बरेली जिले से अपहरण कर लाये और फिर अपने गाँव में घुमा कर जगह-जगह कान पकड़वाये, तमाम लोगों के पैर पकड़वाये, पेशाब पिलाई और गलती स्वीकार करा कर माफी मंगवाई। घटना आस-पास के गांवों में चर्चा का विषय बनी हुई है।
बताते हैं कि बरेली रोड पर स्थित बिनावर के एक वैश्य परिवार की बेटी की सोमवार को शादी हुई थी। वैवाहिक कार्यक्रम बदायूं शहर में नगला मन्दिर के पास आयोजित में हुए थे, यहाँ बिनावर के भी तमाम लोग आये हुए थे। बताते हैं कि एक ठाकुरों के लड़के पर लड़की को छेड़ने का आरोप लगाया गया और फिर उसे पीटा गया था। रात में किसी तरह प्रकरण शांत करा दिया गया।
ठाकुरों के लड़के पर जिसने आरोप लगाया था, वह लड़की पक्ष का रिश्तेदार है, जो बरेली जिले के थाना भमोरा क्षेत्र में स्थित देवचरा का रहने वाला है और ढाबा चलाता है। बताते हैं कि आज ठाकुरों के लड़कों ने देवचरा स्थित ढाबे से उसे उठा लिया और बिनावर लाकर मुख्य मार्गों पर घुमाया। तमाम लोगों के पैर पकड़वाये, उससे जगह-जगह अपने कान पकड़वाये, उठक-बैठक लगवाईं, साथ ही उससे यह कहलवाया कि वह शराब पीये हुए था, इसलिए झगड़ा किया, लड़की छेड़ने की कोई घटना नहीं हुई थी।
उक्त घटना गाँव के साथ क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। तमाम लोग थाने पर पहुंच गये। पीड़ित की माँ ने लगभग 15 लोगों पर आरोप लगाया है। इंस्पेक्टर अजय कुमार यादव ने तत्काल कार्रवाई करते हुए न सिर्फ मुकदमा दर्ज कर लिया बल्कि, छः आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया। पुलिस प्रकरण की जाँच में जुट गई है। चूंकि घटना तीन थाना क्षेत्रों और दो जनपदों के बीच हुई है, इसलिए आरोपों की तह तक जाने में पुलिस को समय लग सकता है। हालाँकि पुलिस पेशाब पिलाने के आरोप को झूठा करार दे रही है।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)