बदायूं जिले के तेजतर्रार एसएसपी अशोक कुमार के निर्देशों पर पुलिस अपराधियों पर बाज की तरह निरंतर झपट्टा मारती नजर आ रही है। एक-एक वारंटी को पकड़ कर जेल भेज रही है, वहीं जिला अस्पताल से फरार हुए यौन उत्पीड़न के आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दबोच लिया है। फरार बंदी पर बीस हजार का इनाम घोषित है। बंदी गोलीबारी में घायल हुआ है।
उल्लेखनीय है कि मुजरिया थाना क्षेत्र के गाँव सिकंदराबाद निवासी रूपकिशोर उर्फ राजू यौन उत्पीड़न के आरोप में जेल में बंद था। बीमारी का बहाना कर जिला अस्पताल में भर्ती हो गया था और सिपाही विनोद कुमार और परवीन भाटी को चकमा देकर 5 अप्रैल को फरार हो गया था। घटना के बाद प्रथम दृष्टया दोषी पाये जाने पर दोनों सिपाहियों को निलंबित कर दिया गया था एवं बंदी पर बीस हजार रूपये का इनाम घोषित कर दिया गया था, साथ ही एसएसपी ने फरार बंदी को पकड़ने के कड़े निर्देश दे रखे थे।
अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) ने बताया कि बिनावर थाना पुलिस को सूचना मिली कि फरार बंदी बाइक से निकलने वाला है तो, पुलिस ने घेराबंदी कर चेकिंग शुरू कर दी। फंसने पर रूपकिशोर ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में रूपकिशोर घायल हो गया, जिसके बाद पुलिस ने दबोच लिया। घायल बंदी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उसका उपचार चल रहा है, इससे तमंचा, कारतूस और बाइक बरामद हुई है।
पढ़ें: अस्पताल से यौन उत्पीड़न का आरोपी फरार, सिपाही निलंबित
इसके अलावा स्वाट टीम के प्रभारी राजीव शर्मा और एसओ इस्लामनगर के नेतृत्व में कस्बा इस्लामनगर के मोहल्ला पछाया निवासी दस हजार के इनामी लड्डन उर्फ अख्तर को भी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया है, इस पर जघन्य धाराओं के अंतर्गत दर्जनों मुकदमा दर्ज हैं, इस दौरान बीस हजार का इनामी अनीश उर्फ फूल मियां फरार हो गया, यह भी शातिर अपराधी है।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)