बदायूं जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने कड़े निर्णय लेते हुए हजरतपुर के एसओ को निलंबित कर दिया है। बिनावर में तेजतर्रार इंस्पेक्टर अजय कुमार यादव को भेजा गया है। बिल्सी में भी रिक्त चल रही थाना प्रभारी की जगह भर दी गई है।
अजय कुमार यादव सदर कोतवाली छोड़ने के बाद लाइन में थे, उन्हें थाना बिनावर क्षेत्र की व्यवस्था दुरुस्त करने को जुटाया गया है, यहाँ तैनात संजय रॉय को बिल्सी थाने में भेजा गया है। हजरतपुर के एसओ राजेश कश्यप को निलंबित कर दिया गया है, यहाँ दातागंज कोतवाली को छोड़ने वाले साफ छवि के ललित मोहन को भेजा गया है। थाना न चलाने लायक और भी कई प्रभारियों पर अफसरों और नेताओं की नजर है, जिनकी नींद उड़ी हुई है लेकिन, हाल-फिलहाल किसी और को नहीं छूआ गया है।
यह भी बता दें कि निलंबित किये गये राजेश कश्यप का बिसौली का कोतवाल रहते हुए सटोरिये से बात करने का ऑडियो वायरल हुआ था, जिससे समूचे पुलिस विभाग की बड़ी फजीहत हुई थी लेकिन, जांच में उन्हें स्पष्ट बचा दिया गया था। उतने बड़े कांड में राजेश कश्यप का कुछ नहीं हुआ और अब निलंबित कर दिए गये, इससे लोग स्तब्ध हैं।
पढ़ें: कई जिलों के कप्तान सहित 36 अफसर बदले, मंजिल सैनी अवकाश पर गईं
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)