बदायूं जिले में गाय की हत्या करने की वारदातें नहीं थम पा रही हैं। गाय की तस्करी और हत्या की वारदातें प्रकाश में आती ही रहती हैं। अब एक ऐसी वारदात प्रकाश में आई है, जिसमें हत्यारे गाय को मार कर आसानी से फरार हो गये। जानकारी होने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
घटना बिनावर थाना क्षेत्र के गाँव सिकरोड़ी की है। बताते हैं कि गाँव सिकरोड़ी में गाय की हत्या होना आम बात है, यहाँ गाय की हत्या के बाद अवशेष मिलते ही रहती हैं, जिसका कई बार मुकदमा भी दर्ज नहीं किया जाता, इस बार फिर गाय के अवशेष बरामद हुए हैं। सिर, खाल, पैर और हड्डियाँ देख कर लोगों की आँखों में खून उतर आया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई तो, पुलिस ने मौके पर जाकर अवशेषों को देखा।
पुलिस ने पशु चिकित्सा विभाग के डॉक्टर को बुला कर अवशेष सील कराये और जाँच हेतु भिजवा दिए। सब-इंस्पेक्टर अजीत सिंह द्वारा अज्ञात हत्यारों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया है लेकिन, पुलिस अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। घटना को लेकर गाँव व क्षेत्र में रोष नजर आ रहा है।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)