बदायूं जिले में हत्या की वारदातों को ऐसे अंजाम दे दिया जाता है, जैसे चलते समय पैरों के नीचे आने से कीड़े-मकौड़े मर जाते हैं। एक युवक को सिर्फ जूतों को लेकर हुए विवाद में इतना मारा कि कई दिनों तक मौत से जूझते हुए उसकी अंत में मौत हो गई। मृतक के घर कोहराम मचा हुआ है।
घटना बिल्सी थाना क्षेत्र के गाँव सूरजपुर की है, यहाँ सोमवार को सुरेन्द्र का लग्न समारोह था, जिसमें ग्रामीणों की दावत थी। ग्रामीण परंपरा के अनुसार दावत जमीन पर बैठ कर खाई जा रही थी, जिसमें रामसरन का बेटा सीटू भी दावत खाने गया था। दावत खाने के लिए सभी ने जूते उतार दिए थे। सुरेन्द्र के जूते धोखे से, या जान कर गायब हो गये, तो सुरेन्द्र ने सीटू पर जूते चुराने का आरोप लगाया, इसी बात पर नोंक-झोंक हुई और फिर सीटू को सुरेन्द्र और उसके परिजनों ने बेरहमी से मारा, इस बीच पिता रामसरन बेटे को बचाने आया, तो उसे भी बेरहमी से मारा।
घटना के बाद घायल रामसरन को प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में रामसरन का उपचार चल रहा था, तमाम प्रयासों के बावजूद उसे बचाया नहीं जा सका। बुधवार को रामसरन ने दम तोड़ दिया। पुलिस मौत के बाद अग्रिम कार्रवाई करने में जुट गई है। एसएसपी चंद्रप्रकाश का कहना है कि संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया जा रहा है। मृतक के घर कोहराम मचा हुआ है।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)