बदायूं जिले की पुलिस आपराधिक वारदातें रोकने में नाकाम साबित हो रही है। आपराधिक वारदातों को पुलिस स्वीकारती भी नहीं, जिसका सीधा लाभ अपराधियों को ही मिलता है। बीती रात परिजनों को पीटने के बाद बदमाशों ने घर में जमकर लूट-पाट की लेकिन, पुलिस लूट की वारदात को चोरी करार देती नजर आ रही है।
घटना बिल्सी थाना क्षेत्र के गाँव जरावन की है, यहाँ बीती रात मुन्ना लाल के घर में सशस्त्र चार बदमाशों ने धावा बोल दिया। गृहस्वामी की बेटी नीतू की 25 मार्च को शादी होने वाली है, जिसकी तैयारी में परिजन जुटे हुए थे। रूपये और गहने जुटा रहे थे। सशस्त्र बदमाशों ने विरोध करने पर गृहस्वामी और उसकी बेटी को बेरहमी से पीटा और फिर एक लाख दस हजार की नकदी के साथ सोने-चांदी के गहने लूट कर आसानी से बदमाश फरार हो गये।
पुलिस को सूचना दी गई तो, बदमाशों को खोजने की जगह पुलिस पीड़ित पक्ष पर ही संशय कर रही है और लूट की वारदात को चोरी करार देते हुए बदमाशों को लाभ पहुँचाने का प्रयास कर रही है। पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेज दिया। प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को जिला अस्पताल भेज दिया गया, जहाँ उनका उपचार चल रहा है। परिजनों ने एक बदमाश को पहचान भी लिया लेकिन, पुलिस अभी तक एक भी बदमाश को नहीं पकड़ पाई है।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)