बदायूं जिले के कस्बा इस्लामनगर में सपा नेता और भीम आर्मी ने जमकर तांडव किया। लोग कारण जानने आये तो, भीड़ से भिड़ंत भी हो गई। पुलिस ने सपा नेता और भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष सहित 28 लोगों को हिरासत में ले लिया है। 70 से ज्यादा बवाली भागने में सफल हो गये। मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
कस्बा इस्लामनगर में रामलीला मेले का आयोजन सहसवान रोड के किनारे किया जाता है, जहाँ रामलीला का भी मंचन किया जाता है। मेला समाप्त होने के बाद रामलीला का मंचन कस्बा के अंदर स्थित बाजार में होने लगता है, जहाँ कई दिनों तक मंचन होने के बाद समापन कर दिया जाता है। हर वर्ष की तरह ही मेला समाप्त होने के बाद थाने के सामने बाजार में मंचन होना शुरू हो गया है। थाने के बराबर में ही अंबेडकर पार्क है, जिसके बराबर में जनरेटर रखा हुआ था। गाँव ओईया के एक गरीब दलित ने पार्क में अपना झूला भी रख लिया है, जिस पर शाम के समय कुछ बच्चों को झुलाने से उसकी रोजी-रोटी का खर्च निकल आता है।
बताते हैं कि दोपहर बाद अचानक से सौ से अधिक युवा आये और हिंदू धर्म और हिंदू देवी-देवताओं के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए अंबेडकर पार्क में पहुंच गये। थाने के ठीक बराबर में जमकर तांडव करने लगे। पार्क के बराबर में रखा जनरेटर व झूला उठा कर फेंकने लगे। बाजार में चहल-पहल थी, लोग समझ ही नहीं पाये कि हुआ क्या, सो कई लोग पास जाकर युवाओं से बात करने लगे। बताते हैं कि युवाओं ने लोगों से अभद्रता की, जिसके बाद भिड़ंत भी हो गई।
सूचना पर पुलिस आ गई तो, पुलिस ने तांडव करने वाले 28 लोगों को हिरासत में ले लिया, उनके नीले गमछे और मोबाइल जब्त कर लिए। हिरासत में लिए गये लोगों में रुदायन के पूर्व चेयरमैन सपा नेता रज्जन लाल सागर और भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष समीर सागर भी बताये जा रहे हैं, वहीं 70 से अधिक लोग भाग गये। बिल्सी के सीओ इरफान नासिर खान उघैती थाने की पुलिस के साथ पहुंच गये हैं, साथ ही घटना स्थल पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। सूत्रों ने बताया कि एसडीएम अभी नहीं पहुंचे हैं, उनके पहुंचने के बाद कार्रवाई का निर्णय लिया जायेगा, वहीं सूत्रों का कहना है कि दोपहर के समय कस्बे में भीम आर्मी ने सभा की थी, जिसमें जिले भर से कार्यकर्ता बुलाये गये थे लेकिन, सभा के बारे में पुलिस को भनक तक नहीं लगी। पुलिस को पता होता तो, घटना रोकी जा सकती थी। पुलिस किसी भी तरह की घटना होने से मना कर रही है।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)