बदायूं जिले में हालात सुधर नहीं पा रहे हैं। संविधान लागू होने की वर्षगांठ की पूर्व संध्या पर ही दबंगों ने खुलेआम कानून की धज्जियां उड़ा दीं। निरर्थक हुई गोलीबारी में एक की मौत हो चुकी है एवं दो युवक घायल हैं। गंभीर रूप से घायल को बरेली रेफर कर दिया गया है। गाँव में दहशत का माहौल है।
सनसनीखेज वारदात अलापुर थाना क्षेत्र के गाँव झंडपुर की है, यहाँ शराब के नशे में चचेरे-तहरे भाइयों के बीच ताबड़तोड़ फायरिंग होने लगी। फायरिंग की चपेट में दरवाजे पर खड़े झगड़ा देख रहे बीएससी का छात्र आशीष शर्मा, रवि शर्मा और प्रवेश शर्मा आ गये और बुरी तरह घायल हो गये। किसी तरह गोलियों से बचते हुए परिजन ट्रैक्टर-ट्रॉली से घायलों को लेकर जिला अस्पताल दौड़ आये तो, यहाँ डॉक्टर ने छात्र आशीष शर्मा (22) को मृत घोषित कर दिया।
रवि शर्मा का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है, वहीं हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद प्रवेश शर्मा को बरेली रेफर कर दिया गया है। शव मोर्चरी में रखवा दिया गया है। मृतक के परिजनों का बुरा हाल है एवं गाँव में दहशत का माहौल है। सूचना पाकर जिला अस्पताल भाजपा विधायक धर्मेन्द्र शाक्य एवं एएसपी सिटी जितेन्द्र श्रीवास्तव पहुंचे, उन्होंने घायलों व उनके परिजनों से बात की।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)