बदायूं जिले की पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने वध को चोरी कर ले जाई जा रही पांच गाय बरामद कर ली हैं। गाय तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। पुलिस ने अज्ञात डीसीएम चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।
घटना अलापुर थाना क्षेत्र की है। बीती रात सब-इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार सिपाही राजेश कुमार, अबरार खान, और सुजीत सिंह के साथ रोड गस्त पर थे, इस बीच उन्हें मुखबिर ने सूचना दी कि एक डीसीएम उसहैत की तरफ से आ रही है, जिसमें गाय और बछड़े भरे हैं, जिन्हें जंगल से पकड़ कर बेरहमी से मारपीट कर डीसीएम में भरा गया है, तस्कर वध करने के लिए ले जाए जा रहे हैं। पुलिस मुखबिर की सूचना के आधार पर डीसीएम के आने का इंतजार कर रही थी।
डीसीएम आती दिखाई दी तो, पुलिस ने हाथ से रोकने का इशारा किया लेकिन, चालक तेजी से गाड़ी को भगाने लगा। पुलिस ने भी अपनी जीप डीसीएम के पीछे दौड़ा दी। डीसीएम का एक्सल टूट गया तो, गाडी रुक गई। पुलिस गाड़ी के करीब पहुंची, उससे पहले चालक गाड़ी छोड़ कर अंधेरे में विलीन हो गया। पुलिस को डीसीएम से पांच गाय मिली हैं, जिन्हें बेरहमी से भरा गया था। पुलिस ने अज्ञात डीसीएम चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज लिया है।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)