नजमुल का वारंट जारी कराने को पुलिस ने न्यायालय में दिया प्रार्थना पत्र

नजमुल का वारंट जारी कराने को पुलिस ने न्यायालय में दिया प्रार्थना पत्र

बदायूं जिले की पुलिस गौतम संदेश की खबर के बाद सक्रिय होती नजर आ रही है। कुख्यात डोडा तस्कर नजमुल पर अब शिकंजा कसा जा सकता है। फरार चल रहे कुख्यात तस्कर नजमुल का वारंट जारी कराने को पुलिस ने न्यायालय में प्रार्थना पत्र दिया है।

पढ़ें: डोडा तस्कर नजमुल को मिल रहा है राजनैतिक संरक्षण, नहीं हुआ गिरफ्तार

उल्लेखनीय है कि थाना अलापुर पुलिस एवं स्पेशल टीम की संयुक्त कार्यवाही में 15 जुलाई को गभियाई पुलिया के पास अलीशाह के खेत से आशू पुत्र रियासत, श्याम लाल पुत्र रामदीन निवासीगण ग्राम गभियाई थाना अलापुर एवं धर्मेन्द्र कुमार पुत्र रामबहादुर निवासी विरियमपुर सदर कोतवाली को गिरफ्तार किया गया था, इनके कब्जे से 2 मोटर साइकिल, 1 ट्रैक्टर, डोडा पाउडर बनाने की मशीन व 15 बोरी डोडा पाउडर बरामद हुआ था।

अभियुक्तों ने पुलिस को बताया था कि डोडा पाउडर कुख्यात तस्कर नजमुल पुत्र लुकमान निवासी ककराला थाना अलापुर जनपद बदायूं का है और वे उसके लिये ही काम करते है। अभियुक्तों ने यह भी खुलासा किया था कि किसी को शक न हो, जिससे तस्कर नजमुल डोडा पाउडर अब्दुल्ला डिग्री कॉलेज में रखता है।

उक्त प्रकरण में अलापुर थाना पुलिस द्वारा मुकदमा अपराध संख्या- 234/19 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत दर्ज किया गया था, जिसे थाना उसावां में स्थानांतरित कर दिया गया था। उसावां थाना पुलिस का दावा का है कि वह अभियुक्त की तलाश में जुटी हुई है, वहीं वारंट जारी कराने के लिए न्यायालय में प्रार्थना पत्र दिया गया है।

पढ़ें: कुख्यात डोडा तस्कर नजमुल को बचा रही है पुलिस, जारी नहीं कराया वारंट

बता दें कि कुख्यात डोडा तस्कर नजमुल कई बार फंसा है पर, पुलिस-प्रशासन उसके आगे नतमस्तक हो जाते हैं, वह औकात से ज्यादा कीमत देकर सबको खरीद लेता है, इस बार भी उसने नोटों का जाल बिछा रखा है लेकिन, गौतम संदेश की खबर पर शीर्ष अफसर नजर जमाये हुए हैं, जिससे स्थानीय पुलिस खुल कर बचाव नहीं कर पा रही है

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply