ट्रैक्टर-ट्रॉली और टैंपो की भिड़ंत में टैंपो सवार चार युवकों की मौत

ट्रैक्टर-ट्रॉली और टैंपो की भिड़ंत में टैंपो सवार चार युवकों की मौत

बदायूं जिले की पुलिस जिस समय यातायात के नियम समझा रही थी, उसी समय टैंपो हादसे का शिकार हो गया, जिससे चार लोगों की मौत हो गई। तीन घायलों को जिला अस्पताल लाया गया, जहाँ से प्राथमिक उपचार के बाद दो घायलों को बरेली रेफर कर दिया गया था।

अलापुर थाना क्षेत्र में कस्बा ककराला से पहले पेट्रोल पंप के पास टैंपो हादसे का शिकार हो गया। ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर के चलते टैंपो में सवार अधिकाँश यात्री बुरी तरह घायल हो गये। ककराला निवासी बाबू पुत्र शाकिर, शहबाज पुत्र सरदार और अखत्यार पुत्र किफायत की मौत हो गई। तीन घायलों में एक का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है, वहीं गंभीर हालत होने के चलते प्राथमिक उपचार के बाद दो घायलों को बरेली रेफर कर दिया गया। सूत्रों का कहना है कि बरेली जाते समय एक की मौत हो गई पर, उसकी पुष्टि नहीं हो पा रही है। पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।

उधर हादसे की सूचना ककराला पहुंची तो, हाहाकार मच गया। मृतकों के परिजनों का बुरा हाल है। कस्बा ककराला के साथ क्षेत्र में भी लोग शोक ग्रस्त नजर आ रहे हैं। यह भी बता दें कि ककराला मार्ग पर पुलिस की मिलीभगत से डग्गामार वाहन दिन भर बेतरतीब तरीके से दौड़ते हैं, जिससे हादसे होते ही रहते हैं पर, पुलिस अफसर अवैध तरीके से दौड़ रहे वाहनों पर प्रतिबंध लगाने की दिशा में पहल करते नहीं दिखते।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply