अब भीड़ करने लगी है न्याय, किशोर को बांध कर पीटा, पुलिस मौन

अब भीड़ करने लगी है न्याय, किशोर को बांध कर पीटा, पुलिस मौन

बदायूं जिले में कानून की जगह भीड़ ही न्याय करने लगी है। भीड़ कानून पर इस हद तक हावी होने लगी है कि एक लड़के पर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाते हुए बांध कर पीटने लगी। पुलिस को सूचना देने की जगह भीड़ ने न सिर्फ लड़के को पीटा, बल्कि उसका वीडियो भी बनाया, इस दौरान पुलिस आस-पास भी नजर नहीं आई।

भीड़ की गुंडई करने की वारदात अलापुर थाना क्षेत्र के कस्बा ककराला की है। बताते हैं कि एक लड़के को पूर्व सभासद, चेयरमैन पद के पूर्व प्रत्याशी व सपा नेता ने पकड़ लिया और बांध कर उसकी बेरहमी से मार लगाने लगे, जिससे मौके पर भीड़ जमा होती चली गई। पिटाई करते हुए लड़के से सवाल किये जा रहे हैं तो, लड़के ने कह दिया कि भागते समय किसी तरह लड़की को हाथ लग गया होगा, उसने नहीं छेड़ा पर, भीड़ के शिकंजे में फंसे लड़के ने दहशत में बाद में स्वीकार कर लिया कि उसने छेड़ा।

भीड़ का दुस्साहस ही कहा जायेगा कि पीटते हुए न सिर्फ लड़के का वीडियो बनाया, बल्कि वीडियो वायरल भी कर दिया, जो अब चर्चा का विषय बना हुआ है। सवाल यह है कि लड़के ने किसी लड़की से कुछ कहा तो, उसकी सूचना पुलिस को देनी चाहिए थी, अथवा लड़के को पुलिस के हवाले करना चाहिए था, लड़के को बांध कर पीटने का अधिकार किसी को नहीं दिया जा सकता, इससे भी बड़ी चौंकाने वाली बात यह है कि तालिबान जैसी वारदात पर पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है। पुलिस ने कड़ी कार्रवाई नहीं की तो, तालिबान जैसी वारदातें बढ़ सकती हैं। सवाल यह भी है कि भीड़ ही न्याय करने लगेगी तो, पुलिस की जरूरत भी क्या है फिर?

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply