बदायूं जिले में अब यह कहा जाने लगा है कि जो घर लौट कर आ जाये, वही स्वयं को जिंदा समझे, क्योंकि चारों दिशाओं में वाहन यमराज के रूप में दौड़ रहे हैं, जो कुचल कर आसानी से गायब हो जाते हैं। सुबह कार सवार फौजी पिता-पुत्र को ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी, जिससे अनियंत्रित होकर कार पेड़ से जा टकराई। फौजी पिता की मौके पर ही मौत हो गई एवं दोनों फौजी बेटों की हालत गंभीर है।
घटना अलापुर थाना क्षेत्र में गाँव अभियासा के पास सुबह करीब चार बजे घटित हुई। बताते हैं कि अनिल सिंह और उनके दो बेटे आदित्य और अजय फौज में हैं, जो मुरादाबाद जिले के थाना मूंडापांडे क्षेत्र में स्थित गाँव महमदपुर के मूल निवासी हैं। बताते हैं कि फौजी पिता-पुत्र संभल जिले के कस्बा चंदौसी में विवाह समारोह में कार से शामिल होने आये थे और सुबह फतेहगढ़ को वापस जा रहे थे, इसी बीच सुबह पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दी।
ट्रक की टक्कर से कार अनियंत्रित हुई और पेड़ से जा टकराई। पिता अनिल सिंह की मौके पर ही मौत हो गई एवं बेटे आदित्य और अजय गंभीर रूप से घायल बताये जा रहे हैं। प्राथमिक उपचार के बाद घायल बेटों को बरेली के लिए रेफर कर दिया गया है। फौजियों के साथ हुए हादसे के चलते हर कोई दुखी है। कार में टक्कर मारने वाला चालक ट्रक सहित फरार हो गया है।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)