बदायूं जिले की कानून व्यवस्था बेहद खराब दौर से गुजर रही है। शहर और ग्रामीण क्षेत्र के साथ चारों दिशाओं में कोहराम मचा हुआ है। दबंग, हत्यारे, बदमाश और चोर खुलेआम तांडव मचा रहे हैं। पत्रकार और उनके परिवार भी सुरक्षित नहीं हैं लेकिन, पुलिस सिर्फ मूक दर्शक बनी हुई है।
कस्बा अलापुर में दिनदहाड़े बदमाश पत्रकार राजेश गुप्ता के घर में घुस गये। लूट के इरादे से आये बदमाशों ने पत्रकार की वृद्ध माँ मायादेवी को गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे की है। परिजनों ने मायादेवी को आँगन में बेहोशी की हालत में पड़ा देखा तो, परिजनों को लगा कि वे किसी तरह गिर गई होंगी। परिजन घायल मायादेवी को जिला अस्पताल लेकर आये, जहाँ डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बरेली के लिए रेफर कर दिया।
बरेली के एक निजी अस्पताल में मायादेवी को शनिवार सुबह होश आया तो, उन्होंने घटना के बारे में बताया कि तीन बदमाश घर में घुस आये थे और उन्होंने लोहे की सरिया से वार किया था। बदमाश कुछ लूट ले गये या, नहीं, इसका पता परिजन घर वापस आने पर लगा पायेंगे। हाल-फिलहाल मायादेवी की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना की जानकारी देने के बाद मायादेवी पुनः बेहोश गईं, जिससे परिजन बेहद दुखी हैं। बता दें कि राजेश गुप्ता के पास महिंद्रा की एजेंसी भी है, उनके पिता प्रतिष्ठित व्यापारी हैं।
अब बात जिला मुख्यालय की करते हैं, यहाँ गल्ला मंडी में अनिल कुमार साहू के राइस मिल में बीती रात चोर घुस आये। बताते हैं कि चोर करीब एक लाख के माल के साथ आसानी से फरार हो गये, साथ ही चोर एक लाख से ज्यादा के माल का नुकसान कर गये, जबकि मंडी चौकी पास में ही स्थित है, साथ ही मंडी में भी गार्ड रहते हैं। बताते हैं कि मंडी पुलिस चौकी पर तैनात स्टाफ ट्रकों की निगरानी करने के अलावा कुछ नहीं करता।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)