बदायूं जिले में इस बार कांवड़ियों के साथ कई गंभीर वारदातें घटित हुई हैं। कांवड़ यात्रा के दौरान शनिवार को छोटा सा कांवड़िया हादसे का शिकार हो गया, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित कांवड़ियों ने हाईवे जाम कर दिया, जिससे काफी देर तक आवागमन वाधित रहा। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद जाम खुलवाया।
अलापुर थाना क्षेत्र के गांव खरखोली के ग्रामीण शुक्रवार को कछला स्थित भागीरथी के तट पर कांवड़ लेने गए थे। भक्तों की टोली में धर्मेंद्र अपनी पत्नी और तीन बर्षीय बेटे अनु को भी साथ ले गया था। शनिवार को कांवड़िया जल लेकर वापस आ रहे थे तभी, गांव खरखोली की मढ़ी पर भक्त आराम करने को रुक गये, इस बीच अनु खेलते-खेलते सड़क किनारे जा पहुँचा, उसी समय एक छोटा हाथी एक खराब टैंपू को खींचते हुए आ गया, जो बदायूं की ओर जा रहा था, उसने अनु को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि अनु की मौत हो गई।
अनु की मौत के बाद हाहाकार मच गया। भक्त और ग्रामीणों ने चालक को पकड़ लिया और फिर उसकी जमकर पिटाई लगा दी, जिससे चालक भी घायल हो गया। कांवड़ियों और ग्रामीणों ने हाईवे जाम कर दिया। सूचना पर पुलिस पहुंच गई लेकिन, स्थानीय पुलिस को जाम खुलवाने में सफलता नहीं मिली, जिसके बाद सीओ दातागंज, सिविल लाइंस, उसहैत और मूसाझाग सहित कई थानों की पुलिस और फायर बिग्रेड की गाड़ी बुला ली गई। एएसपी सिटी जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव स्वयं भी पहुंच गये, उनके आश्वासन पर करीब डेढ़ घंटे बाद जाम खुल सका।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)