बदायूं जिले की पुलिस पर डोडा तस्कर नजमुल हमेशा भारी पड़ जाता है। नामजद होने के बावजूद राजनैतिक संरक्षण के चलते पुलिस एक बार पुलिस नजमुल पर हाथ डालने से बच रही है। जिले भर में चर्चा है कि पुलिस नजमुल को क्यों नहीं पकड़ रही?
उल्लेखनीय है कि थाना अलापुर पुलिस एवं स्पेशल टीम की संयुक्त कार्यवाही में 15 जुलाई को गभियाई पुलिया के पास अलीशाह के खेत से 3 व्यक्तियों आशू पुत्र रियासत, श्याम लाल पुत्र रामदीन निवासीगण ग्राम गभियाई थाना अलापुर एवं धर्मेन्द्र कुमार पुत्र रामबहादुर निवासी विरियमपुर सदर कोतवाली को गिरफ्तार किया गया था, इनके कब्जे से 2 मोटरसाइकिल, 1 ट्रैक्टर, डोडा पाउडर बनाने की मशीन व 15 बोरी डोडा पाउडर बरामद हुआ था।
गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों ने पूछताछ में पुलिस को बताया था कि डोडा पाउडर नजमुल पुत्र लुकमान निवासी ककराला थाना अलापुर जनपद बदायूं का है और वे उसके लिये ही काम करते है । नजमुल डोडा पाउडर मिलने के बाद अपने गभियाई स्थित अब्दुल्ला डिग्री कॉलेज में रखता है, जिससे किसी को शक न हो।
मुकदमा में गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों के साथ नजमुल भी नामजद किया गया लेकिन, उसे पुलिस अभी तक गिरफ्तार नहीं कर पाई है। सूत्रों का कहना है कि राजनैतिक संरक्षण के चलते पुलिस ढिलाई बरत रही है, जबकि नजमुल जिले का ही नहीं, बल्कि आस-पास के जिलों में भी डोडा का सबसे बड़ा तस्कर है, जिससे पुलिस की जमकर फजीहत हो रही है।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)