बदायूं जिले में पिछले दिनों मुर्गी फॉर्म कर चौकीदार की हत्या की गई थी, जिसका पुलिस ने खुलासा कर दिया है। मालिक ने ही मामूली बात पर नौकरी से निकालने की जगह चौकीदार को मौत के घाट उतार दिया था। पुलिस ने मालिक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
थाना अलापुर क्षेत्र में 3 मार्च को मुर्गी फॉर्म के चौकीदार ब्रजपाल की गोली मार कर हत्या की गई थी। थाना अलापुर में मुकदमा अपराध संख्या- 94/19 धारा- 302 आईपीसी, 3 (1) द, 3 (1) ध व 3 (2) ट एससी/एसटी एक्ट के अंतर्गत दर्ज कराया गया था। पुलिस ने अभियुक्त फुरकान पुत्र निहालुद्दीन को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो, फुरकान ने घटना के बारे में खुलासा कर दिया।
फुरकान ने पुलिस को बताया मृतक ब्रजपाल बहुत शराब पीता था, घटना से दो दिन पहले भी मृतक ब्रजपाल से चारपाई पर सोने को लेकर कहा-सुनी हुई थी, घटना के दिन भी वह शराब के नशे में चारपाई पर सो रहा था, जब उसने चारपाई से उठने को कहा तो, वह नहीं उठा तथा कहा कि तुम नीचे सो जाओ, वह चारपाई पर सोयेगा, जिस पर उसे अपमान लगा और फिर उसने गुस्से में 315 बोर के तमंचे से चारपाई पर लेटे ब्रजपाल को गोली से मार दिया।
फुरकान ने बताया गोली मारने के बाद वह डर गया था तथा तमंचा व कारतूस ट्यूबवैल पर पड़ी ईंटों में छुपा दिया था। पुलिस ने तमंचा बरामद कर लिया है। पुलिस ने फुरकान को जेल भेज दिया। एसएसपी ने प्रभारी निरीक्षक कृष्ण गोपाल शर्मा, उप-निरीक्षक रणजीत बहादुर सिंह, सिपाही सुनील कुमार, सिपाही मनोज कुमार और सिपाही लोकेन्द्र को खुलासा करने पर बधाई दी है।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)