बदायूं के एक पुलिस अफसर के सिर पर सांसद बनने का नशा चढ़ गया था, जिसका गौतम संदेश ने खुलासा कर दिया तो, नशा उतर गया। हनक-सनक और रिश्वतखोरी की लत होने के चलते पुलिस अफसर के मन में अब सेवा वृद्धि की इच्छा जागृत हो गई है, जिसके चलते नेताओं की परिक्रमा शुरू कर दी है।
उल्लेखनीय है कि एक पुलिस अफसर स्वयं को वर्ष- 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी से प्रत्याशी घोषित कर चुके थे, उनके कार्यालय में चापलूस दिन भर उन्हें भारी मतों से जिताने का दावा करते रहते थे और फिर नैतिक-अनैतिक कार्य करा ले जाते थे। अति महत्वाकांक्षी इस पुलिस अफसर को लग रहा था कि चुनाव तो सिर्फ औपचारिकता है, वह सांसद बन चुका है, इसी अहंकार के चलते विपक्ष के शीर्ष नेताओं के संबंध में खुलेआम ओछी टिप्पणी भी करते रहते थे। हालात इतने हास्यास्पद हो गये थे कि पीठ पीछे कर्मचारी तक पुलिस अफसर को एमपी कह कर संबोधित करने लगे थे।
पढ़ें: पुलिस अफसर ने स्वयं को घोषित किया भाजपा प्रत्याशी
पुलिस अफसर के एमपी बनने के सपने का खुलासा गौतम संदेश ने कर दिया तो, पुलिस अफसर की विभाग में जमकर फजीहत हुई। जांच भी बैठ गई, जिसके चलते एमपी बनने का भूत उतर गया लेकिन, अब हनक-सनक जाने और रिश्वत न मिलने का डर सताने लगा है, सो सेवा वृद्धि की इच्छा जागृत हो गई है। सेवा वृद्धि का आवेदन स्वीकृत कराने को नेताओं की परिक्रमा शुरू कर दी है। एक बदनाम नेता को सेवा वृद्धि का आदेश कराने के बदले पांच लाख रूपये ऑफर कर दिए गये हैं, सो बदनाम नेता जुट गया है, अब देखते हैं कि इस सपने का क्या होगा?
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)