तस्करी का खुलासा, दो गाय की मौत, दोषियों पर नहीं हुई कार्रवाई

तस्करी का खुलासा, दो गाय की मौत, दोषियों पर नहीं हुई कार्रवाई

बदायूं जिले की पुलिस गाय-बैल की तस्करी रोक पाने में असमर्थ साबित हो रही है। गाय से भरा कैंटर कई थानों की सीमाओं को आसानी से पार करता हुआ जिले की सीमा से बाहर निकलने ही वाला था कि कैंटर खराब हो गया, जिससे सनसनीखेज खुलासा हो गया। तस्करी सिद्ध हो जाने के बावजूद कैंटर पार कराने वाले सिपाहियों के विरुद्ध अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

घटना सुबह लगभग चार बजे की है। कुंवरगाँव थाना क्षेत्र में सुबह आंवला मार्ग पर ग्रामीणों ने एक कैंटर खड़ा देखा, जिसमें गाय-बैल भरे हुए थे। अधिकांश गाय-बैल दुर्बल होने के कारण मरणासन्न अवस्था में थे। ग्रामीणों ने थाना कुंवरगाँव पुलिस को जानकारी दी, तो पुलिस ने आकर कैंटर कब्जे में ले लिया और फिर कैंटर को खिंचवा कर पुलिस थाने में ले गई। कैंटर में भरे बीस गाय-बैल में से दो की मौत भी हो गई। दुर्बल गाय-बैलों की दशा देखकर ग्रामीण आक्रोशित हो उठे, लेकिन कैंटर के चालक-परिचालक पहले ही भाग गये थे, जिससे वे ग्रामीणों के कोप से बच गये।

उक्त घटना क्रम में आश्चर्य की बात यह है कि गाय-बैलों से भरा कैंटर सिविल लाइंस थाना क्षेत्र की पुलिस चौकी नबादा, जवाहरपुरी, थाना मूसाझाग, अलापुर सहित अन्य तमाम थाना क्षेत्रों की सीमा पार करता हुआ निकल गया, यहाँ सवाल उठता है कि कैंटर पुलिस की लापरवाही से निकल गया, या पुलिस की मिलीभगत से तस्करी हो रही है?, दोनों ही अवस्थाओं में पुलिस दोषी है, लेकिन अभी तक किसी के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की गई है। बता दें कि फर्रुखाबाद जिले से रामपुर जिले के लिए लंबे समय से तस्करी हो रही है, जिसमें पुलिस की बराबर की भागीदारी बताई जाती है।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply