भयमुक्त वातावरण में निष्पक्ष चुनाव कराने को प्रतिबद्ध है पुलिस: अविनाश

बदायूं में अपर पुलिस महानिदेशक अविनाश चंद्र ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि पुलिस चुनाव कराने के लिए एक दम तैयार है। उन्होंने कहा कि पूरी तरह भयमुक्त वातावरण बनाया जा चुका है, निष्पक्ष चुनाव कराया जायेगा। उन्होंने अधीनस्थों को भी निर्देश दिए।

पढ़ें: पश्चिमी उत्तर प्रदेश में साइबर क्राइम का सबसे बड़ा अड्डा है सहसवान

पुलिस लाइन स्थित सभागार में पत्रकारों से बात करते हुए बरेली जोन के एडीजी अविनाश चंद्र ने बदायूं जिले की पुलिस की प्रशंसा की, उन्होंने कहा कि वारंटियों को जेल भेजा जा चुका है, संदिग्ध और असामाजिक तत्वों पर नजर रखी जा रही है, उपद्रवियों को निरुद्ध कर दिया गया है एवं नकदी, शस्त्र और बाहुबल निष्प्रभावी कर दिए गये हैं। उन्होंने कहा कि इस बार बूथ पर मतदाताओं के लिए बेहद अच्छी व्यवस्था की गई जा रही है।

इससे पहले उन्होंने अधिनस्थों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने चुनाव को लेकर कड़े दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पुलिस का प्रथम दायित्व है कि चुनाव भयमुक्त वातावरण में कराये, कोई किसी को धमका न पाये, डरा न पाये, इस पर कड़ी नजर रखें और शिकायत मिलने पर त्वरित कड़ी कार्रवाई करें, इस दौरान एसएसपी अशोक कुमार त्रिपाठी, एएसपी (आरए) डॉ. सुरेन्द्र पाल सिंह, एएसपी (सिटी) जितेन्द्र श्रीवास्तव और सीओ (सिटी) राघवेंद्र सिंह राठौर सहित जिले भर के अफसर मौजूद रहे।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply